City Post Live
NEWS 24x7

उत्तरी कश्मीर के बारामूला में हुए आतंकी हमले में बिहार का लाल हुआ शहीद

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

उत्तरी कश्मीर के बारामूला में हुए आतंकी हमले में बिहार का लाल हुआ शहीद

सिटी पोस्ट लाइव : उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में शनिवार की शाम आतंकियों ने सीआरपीएफ तथा पुलिस की संयुक्त नाका पार्टी पर हमला कर दिया. इस हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए, जबकि तीन जवान  घायल हो गए. शहीद होने वालों में हेड कांस्टेबल राजीव शर्मा वैशाली जिले के पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के साइन पंचायत के रसूलपुर गांव के रहने वाले थे.

बता दें इस घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया. राजीव घर में सबसे बड़ा था. उसके पिता कि मृत्यु कुछ महीने पहले ही हुई थी. राजीव के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. शनिवार को सोपोर के नूरबाग इलाके में अहद बब क्रॉसिंग के पास आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त नाका पार्टी पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी. आतंकियों ने वहां खड़ी सीआरपीएफ की बुलेटप्रूफ गाड़ी और जवानों को निशाना बनाया.

इस घटना में वैशाली के हेड कांस्टेबल राजीव शर्मा, महाराष्ट्र के कांस्टेबल सीबी भाकरे और गुजरात के रहने वाले कांस्टेबल परमार सत्यपाल सिंह शहीद हो गए.  बताते चलें इससे पहले शुक्रवार को भी आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के नेवा में सुरक्षा बलों पर हमला कर सीआरपीए और पुलिस के संयुक्त कैंप को निशाना बनाया था. शुक्रवार को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया था. इस घटना ने जहां राजीव के परिवार को तोड़ कर रख दिया है, वहीं पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.