वैशाली की तरफ से आ रही यात्रियों से भरी नाव गंगा नदी में डूबी, 4 लोग लापता
वैशाली की तरफ से आ रही यात्रियों से भरी नाव गंगा नदी में डूबी, 4 लोग लापता
सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संकट के बीच एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, जहां एक यात्रियों से भरी नाव नदी में डूब गई. इस घटना में चार लोगों के लापता होने की जानकारी है. बताया जाता है कि नाव वैशाली की तरफ से आ रही थी और आलमगंज थाना क्षेत्र के पाया नम्बर 46 के दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
बताते चलें ये इस नाव में कुल 26 यात्री सवार थे. जो खाजेकलां घाट पर रूकने वाली थी. घटना की सूचना मिलने पर एडीआरएफ टीम पहुंच गई. बताया जाता है कि उस नाव पर कुल 26 लोग सवार थे. नाव डूबते देख 22 लोग तैर कर निकल गए, बाकि 4 लोगों का अबतक पता नहीं चला है.
फिलहाल एसडीआरएफ की तीन टीमों को खोजने के लिए लगाया गया है, लेकिन अभीतक उन लापता लोगों का पता नहीं चल सका है. जाहिर है नाव में अधिक यात्रियों के कारण भी नाव डूबने की बात सामने आ रही है. लेकिन अभीतक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
Comments are closed.