City Post Live
NEWS 24x7

वैशाली वाले कोरोना संक्रमित के संपर्क में आ चुके हैं सैकड़ों लोग.

पटना के 67 से ज्यादा लोग इस कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आ चुके हैं.हो रही है सबकी जांच.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

वैशाली वाले कोरोना संक्रमित के संपर्क में आ चुके हैं सैकड़ों लोग.

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के लिए कोरोना बम बन गया है  वैशाली जिले के  राघोपुर के कोरोना पॉजिटिव शख्स का कोरोना चेन बहुत लम्बा हो चूका है. प्रशासन पूरा डिटेल खंगालने में जुटा है.वैशाली वाले कोरोना पॉजिटिव शख्स ने पटना के बाइपास के पॉपुलर हॉस्पिटल और खुशरुपुर के सेंट्रेल हॉस्टिपटल में 4 दिन तक अपना इलाज करवाया था. इस दौरान वह कई  जांच लैब में भी गया और फिर अपने गावं वापस लौट गया.यानी उसने अपने गावं से लेकर पटना में दिल खोलकर कोरोना को लोगों के बीच बांटा.

वैशाली वाले कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में अबतक सैकड़ों  लोग आ चुके हैं. पटना से कोरोना के चेन जुड़ते ही प्रशासन एकदम एक्टिव हो गया है.. डीएम के आदेश के बाद बाइपास इलाके वाले पॉपुलर हॉस्पिटल और मैक्स लाइफ डायग्नोस्टिक सेंटर को सील कर दिया गया.हॉस्पिटल और जांच लैब में  मैजिस्ट्रेट की तैनाती भी कर दी गई है. डीएम कुमार रवि ने बताया कि पॉपुलर हॉस्पिटल में भर्ती होने के दौरान वो 22 लोगोंके संपर्क में आया था. जबकि सेंट्रल हॉस्पिटल खुसरूपुर में 15 और मैक्स लाइफ डायग्नोस्टिक  जांच केंद्र पर 30 लोगों के संपर्क में आया था. इन लोगों का सैंपल लेकर क्वारेंटाइन करने का काम शुरू कर दिया गया है.

जिलाधिकारी ने पटना नगर निगम को अस्पताल एवं उसके आसपास के क्षेत्रों को संक्रमण मुक्त करने सेनीटाइज करने के लिएअभियान चलाने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही डीएम कुमरा रवि ने सिविल सर्जन को हाउस टू हाउस सर्वे का कार्य सुनिश्चित करने को कहा है. डीएम कुमार रवि के आदेस के बाद दोनों अस्पतालों को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही किसी भी नए मरीजों की एंट्री को रोक दिया गया है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.