City Post Live
NEWS 24x7

वैशाली के लिए बज गई है खतरे की घंटी, एक पॉजिटिव तो एक संदिग्ध की मौत

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

वैशाली के लिए बज गई है खतरे की घंटी, एक पॉजिटिव तो एक संदिग्ध की मौत

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर अब 72 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 6 नए मामले सामने आये हैं, जिसमें एक वैशाली का भी मरीज शामिल है. बता दें इस बात की जानकरी जैसे ही पुलिस प्रशासन को मिली, कि उन्होंने संक्रमित मरीज के गांव जुड़ावनपुर थाना इलाके के राघोपुर पूर्वी गांव को सील कर दिया गया. जबकि 32 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया है.

बता दें राघोपुर पूर्वी गांव का रहने वाला युवक पटना एम्स में भर्ती था, जिसका सैंपल पॉजिटिव आया है. इसके बाद वैशाली जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. सबसे बड़े खतरे कि बात ये सामने आई है कि इस उवक का कोई भी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं रहा है. मतलब इस युवक को कोरोना वायरस ने कहाँ जकड़ा ये अभीतक साफ़ नहीं हो पाया है.

ताया जाता है कि वैशाली वाला ये शख्स  एम्स में भर्ती होने से पहले पटना के राजेन्द्र नगर के किसी प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवा चुका है. बताया जाता है कि वो ब्रेन ट्यूमर का मरीज है इसी सिलसिले में वो राजेन्द्र नगर के अस्पताल में भर्ती था.वहां हालत खराब होने पर उसे एम्स लाया गया था.

वहीं खबर ये भी है कि वैशाली जिले के महनार के रहने वाले एक सख्स की मौत हो गई है. इसकी पहचान कोरोना के संदिग्ध के रूप में हुई थी. जिसके कारण आज सुबह ही सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था, और कोरोना की जाँच के लिए युवक का सेम्पल मुज्जफ्फरपुर लैब भेजा गया था, लेकिन जबतक रिपोर्जंट आती उससे पहले इस सख्स की मौत हो गई.

फ़िलहाल मौत का कारण टेस्ट रिपोर्ट के बाद हो पायेगा. फिलहाल मृतक के शव को प्रशासन ने आइसोलेट कर रख दिया है. अधिकारियों ने बताया की कोरोना की रिपोर्ट के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया तय होगी. जाहिर है कि पिछले बीते 24 घंटे पहले तक जहां वैशाली का एक भी मामला नहीं  था अब  उसी वैशाली के लिए खतरे की घंटी बज गई है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.