रोहतासः जन-धन खातों से राहत राशि की निकासी के लिए बैंक शाखाओं पर उमड़ी भीड
सिटी पोस्ट लाइवः रोहतास जिले के सभी लगभग सभी बैंकों की शाखाओं एवं सीएसपी काउंटर पर जुटी भारी भीड़ की वजह से सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ गई। भीड़ में अधिकांश ग्रामीण महिलाएं है, जो जन-धन योजना के तहत खुलवाई गई खातों से सरकार द्वारा दी गई राहत राशि की निकासी के लिए आई है। इस भीड़ के आगे बैंक के अधिकारी बेबस नजर आए। वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी अपना कोरम पूरा करने में लगे हैं।
दरअसल आम जनता के बीच किसी ने यह अफवाह फैला दी कि सरकार ने राहत के रूप जो राशि विभिन्न बैंक एकाउंट में डाली है उसे नहीं निकालने पर बैंक वह राशि लौटा लेगी। इसी अफवाह के कारण से इतनी बड़ी संख्या में महिलाएं घरों से बाहर आ गई हैं। सामाजिक कार्यकर्ता विजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि आम जनता अभी भूख के खौफ से पीड़ित है। उसके आगे वे अदृश्य मौत को भी नहीं गिन रहे हैं।
प्रशासन को गंभीरता से इस समस्या के लिए सोचना चाहिए। यह तस्वीर करगहर प्रखंड के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक एवं ग्राहक सेवा केंद्र की है जहां केन्द्र सरकार द्वारा महिलाओं के जन धन खाता में भेजे गए पैसा बैंकों के लिए आफत बन गया है। बैंक के अधिकारियों की माने तो जन धन खाता में राशि आने के नाम पर जिस महिला का खाता जन धन के तहत नहीं खोला गया है, वे भी अपना पासबुक चेक कराने आ रही है। समय-समय पर स्थानीय थाना द्वारा महिलाओं को समझा-बुझाकर कतार में खड़े कर एक-एक को बैंक में भेजवा रहे है। लेकिन लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर पा रहे हैं।
Comments are closed.