City Post Live
NEWS 24x7

बेउर जेल से रची गई थी पटना के ज्वेलर्स की हत्या की साजिश, गिरफ्त में हत्यारे

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

बेउर जेल से रची गई थी पटना के ज्वेलर्स की हत्या की साजिश, गिरफ्त में हत्यारे

सिटी पोस्ट लाइव : पटना पुलिस को बाबा ज्वेलर्स हत्या कांड के मामले में बड़ी सफलता मिली है. पटना सिटी चौक थाना के मथनीतल स्थित बाबा ज्वेलर्स हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के अनुसार ज्वेलर्स आलोक रंजन मिश्रा की हत्या की साजिश बेउर जेल से रची गई थी. इस बात का खुलासा अपराधियों से पूछताछ में हुई है. मंगलवार को पुलिस ने बाबा ज्वलर्स के मालिक आलोक रंजन मिश्रा हत्याकांड मामले में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार अपराधियों में चौक शिकारपुर के नीरज चौधरी, चुटकिया बाजार के शिव शंकर उर्फ रेहांस, नंदटोला के मनीष जायसवाल, ट्रांसपोर्ट नगर के अरविंद कुमार और संदलपुर का विनोद शामिल है. पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल, चार मैगजीन, 12 जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त तीन बाइक और पोशाक बरामद कर लिया है.पुलिस के अनुसार  पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि रंगदारी और हत्या की साजिश बेउर जेल में बंद कुख्यात सागर ने अपने मामा विनोद के साथ मिलकर रची थी. शातिरों के पास लॉकडाउन के कारण पैसों की किल्लत हो गई थी. जिसके बाद विनोद से मिलकर सभी शूटरों ने ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक चालकों के लूट की साजिश रची.लेकिन इसकी भनक एसएसपी को लग गई. एसएसपी ने सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार और एएसपी सिटी मनीष कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम ने छापेमारी कर चारों शूटर को गिरफ्तार कर लिया.

जेल में पहले से बंद सागर को पुलिस रिमांड पर लेगी. सागर जब नाबालिग था, तभी से लूट, हत्या और रंगदारी जैसे आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता रहा है. उसके जेल जाने के बाद से उसका मामा विनोद उसके गैंग के खाने पीने का ख्याल रखता था. सागर को मिलाकर इस हत्याकांड में अब तक दस शातिर जेल में हैं. घटना को छह शूटरों ने अंजाम दिया था. पुलिस अबतक चार शूटरों को गिरफ्तार कर चुकी है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.