लॉक डाउन बढ़ने के बाद बांद्रा स्टेशन पर जमा हुई भीड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
सिटी पोस्ट लाइव : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया कि ये लॉक डाउन 3 मई तक जारी रहेगा. लेकिन इसके बावजूद मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर मंगलवार को देखत ही देखते भीड़ बढ़ गई. बताया जा रहा है कि ये सभी प्रवासी मजदूर थे जो अपने मूल राज्यों में लौटने के लिए यहां इकट्ठा हुए थे. स्टेशन पर अचानक से आई इस भीड़ के बारे में मुंबई पुलिस ने बताया कि लॉकडाउन बढ़ने के कारण ये लोग वहां पहुंचे थे. पुलिस के अनुसार इन लोगों को लगा कि रेल सेवाएं आज बहाल होंगी इसलिए ये सभी यहां जमा हो गए.
कोरोना वायरस की इस महामारी के बीच जो तस्वीर सामने आई है वो बेहद भयावह है. बता दें इस दौरान भीड़ इतनी ज्यादा थी कि पुलिस को उन्हें भागने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. बता दें कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार देश के प्रधानमंत्री सोशल डिस्टेंस का पालन करने को कह रहे है. लेकिन लॉक डाउन ख़त्म होने की अफवाह के कारण ही शायद ये लोग आज ही बांद्रा रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. ये मामला बेहद गंभीर बताया जा रहा है.
क्योंकि लॉक डाउन खत्म होने कि अवधि आज रात 12 बजे के बाद से थी. रेलवे ने टिकटों की बुकिंग भी 15 अप्रैल से शुरू की थी. लेकिन आज 14 अप्रैल को ही इतनी संख्या में मजदूरों का भीड़ स्टेशन पर कैसे उमड़ा. इस भीड़ को लेकर अब रजनीति भी शुरू हो गई है. जहां विपक्ष इसे सत्ताधारी पार्टी की नाकामी बता रहे हैं वहीं महाराष्ट्र सरकार केंद्र पर निशाना साध रहे हैं.
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने ट्वीट किया, ‘बांद्रा स्टेशन पर वर्तमान स्थिति, मजदूरों को हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि सूरत में हाल में कुछ मजदूरों ने दंगा किया था। केंद्र सरकार उन्हें घर पहुंचाने को लेकर फैसला नहीं ले पाई। आदित्य ठाकरे ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है। प्रवासी मजदूर खाना और शेल्टर नहीं चाहते हैं, वे घर जाना चाहते हैं। जाहिर है जिस तरह लोग आज लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा बांद्रा रेलवे स्टेशन पहुंचे वो कहीं न कहीं अफवाह का शिकार हैं.
Comments are closed.