City Post Live
NEWS 24x7

कोरोना से लड़ाई के लिए लॉकडाउन बढ़ाना जरूरी, सख्ती से पालन करें लोग: हेमन्त

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

कोरोना से लड़ाई के लिए लॉकडाउन बढ़ाना जरूरी, सख्ती से पालन करें लोग: हेमन्त

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 3 मई तक देशव्यापी लॉकडाउन का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने समर्थन किया है।उन्होंने कहा है कि कोरोना से लड़ने के लिए लॉकडाउन की अवधि बढ़ना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी को इसका सख्ती से पालन करना है। बढ़े हुए लॉकडाउन अवधि में राज्य के बाहर और अंदर किसी भी लोगों को कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।

हेमंत सोरेन ने कहा है कि सरकार प्रयासरत है कि राज्य में सामाजिक सुरक्षा सुदृढ़ करने के साथ बाहर रह रहे श्रमिक भाईयों-बहनों को आर्थिक मदद पहुंचाए जाए। इन मजदूरों के लिए भी डीबीटी के माध्यम से आर्थिक मदद पहुंचाने की दिशा में सरकार काम कर रही है। मुख्यमंत्री  ने लॉकड़ाउन की बढ़ी अवधि में लोगों को सुरक्षित रहने का एकबार फिर से बात कही है। उन्होंने कहा है कि अगर कोरोना से जंग जीतनी है, तो लोग ज्यादा से ज्यादा घर पर रहें। जब बहुत ही जरूरी है, तो ही वे घर से बाहर निकले. साथ ही किसी तरह के अफवाहों पर भी ध्यान नहीं देने की अपील हेमंत ने की है। मुख्यमंत्री ने वंचितों और शोषितों को सामाजिक समरूपता के लिए बल देने वाले संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर को उनकी जंयती पर नमन किया है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.