City Post Live
NEWS 24x7

SKMCH में शुरू हुई कोरोना की जांच, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा-नहीं होगी सुविधाओं में कमी

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

SKMCH में शुरू हुई कोरोना की जांच, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा-नहीं होगी सुविधाओं में कमी

सिटी पोस्ट लाइव : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को कोरोना वायरस बीमारी की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार सहित आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर विभिन्न स्तरों पर दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं, खासकर ट्रेसिंग, स्क्रीनिंग, जांच, दवा एवं उपकारणों की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। इस संदर्भ में कोई कमी ना रहे, इस हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

श्री पांडेय ने बताया कि सोमवार से एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में 13 सैंपल के साथ कोरोना की जांच शुरू हो गई है। सदर और अनुमंडलीय अस्पताल में प्रसव एवं आपातकालीन सेवाओं को शुरू करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही जिला एवं अनुमंडलीय अस्पताल में आने वाले दिनों में क्रमवार तरीके से सेवा को भी माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार बहाल करने के निर्देश दिए गए। श्री पांडेय ने बताया कि राज्य के अंदर अब यदि कोई प्रसुता को प्रसव हेतु सरकारी अस्पतालों में प्राइवेट एंबुलेंस से भी पहुंचाया जाएगा तो उनके खाते में एंबुलेंस खर्च के रूप मंे पाच सौ रुपये डीबीटी (डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर) के माध्यम से देने का निर्देश दिया गया है।

कोरोना एवं अन्य बीमारियों के इलाज में उपयोग होने वाले दवाइयों की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में भंडारन करने के संबंध में बीएमआईसीएल के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। साथ ही श्री पांडेय ने बताया कि आज की तारीख में राज्य में पीपीइ किट 17926, थ्री प्लाय मास्क 2 लाख 40 हजार 475, एन-95 85 हजार 437, हैंड सेनिटाइजर 500 एमएल का बोतल 29 हजार 173, भीटीएम 9400 एवं आरएनए एक्सट्रेक्शन किट 9000 स्टाॅक में उपलब्ध हैं। आगे भी इन सामानों की अधिप्राप्ति और आपूर्ति में कोई गतिरोध पैदा नहीं हो इसका ध्यान भी रखने का निर्देश दिया गया है।

श्री पांडेय ने समीक्षा के क्रम में यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि सीवान, नवादा, बेगूसराय और नालंदा जिले में घर-घर स्क्रीनिंग का काम पूरा किया जाय। खासकर जिस घर में 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति हैं, उनकी विस्तृत जानकारी ली जाय। वहीं राज्य स्वास्थ्य समिति में आमलोगों के सहयोग एवं चिकित्सकीय परामर्श हेतु टाॅल फ्री नंबर-104 काम कर रहा है, जिसमें पिछले चार दिनों में 52583 लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया है। राज्य में अभी तक कुल 28 मरीज स्वस्थ हुए, जिनमें 27 मरीज घर गए तथा एक मरीज को स्वस्थ होने के बाद भी सरकारी क्वरांटाइन में रखा गया है। इस प्रकार से कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या राज्य में बढ़कर 28 हो गई है, जो कि कुल मरीजों का 43 फीसदी है, जो देश में सर्वाधिक दूसरा है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.