गया : राशन कार्ड बनाने को लेकर लगी होड़, लॉक डाउन का खुलमखुला हुआ उल्लंघन

City Post Live - Desk

गया : राशन कार्ड बनाने को लेकर लगी होड़, लॉक डाउन का खुलमखुला हुआ उल्लंघन

सिटी पोस्ट लाइव : राशन कार्ड बनवाने को लेकर आज एसडीओ कार्यालय के समीप सैकड़ों की संख्या में अचानक महिला-पुरुष जुट गए। अचानक इतनी संख्या में लोगों के जुटने से एक अलग ही नजारा हो गया। हालांकि इस दौरान सुरक्षाकर्मी लोगों को बार-बार समझाने का प्रयास कर रहे थे और उन्हें वापस घर जाने की सलाह दे रहे थे। लेकिन लोग कुछ भी मानने को तैयार नहीं थे। लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खुल्लम-,खुल्ला उल्लंघन देखने को मिला।

पुलिसकर्मियों व अधिकारियों के समझाने के बाद भी स्थानीय लोग कुछ समझने को तैयार नहीं थे। वहीं एसडीओ द्वारा सख्त रूप अपनाने के बाद लोग वापस घर गए। इस संबंध में सदर एसडीओ सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि राशन कार्ड बनवाने को लेकर अचानक लोग कार्यालय पर आ गए। लेकिन उन्हें यह बताया गया कि इस तरह से राशन कार्ड नहीं बनता है। उन्होंने कहा पूर्व में लगभग 20 हजार लोगों ने राशन कार्ड बनाने के लिए अप्लाई किया हुआ है।

प्रथम चरण में अप्लाई कर चुके लोगों का ही राशन कार्ड बनेगा। जबकि नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आरटीपीएस के तहत बनवाने की प्रक्रिया है। इस तरह से डायरेक्ट कार्यालय आकर नया राशन कार्ड बनना कहीं से भी संभव नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि लॉक डाउन खत्म होने बाद आरटीपीएस काउंटर के माध्यम से ही नया राशन कार्ड बनवाएं।

Share This Article