लाॅकडाउन में हथियारबंदों का हुजूम लेकर निकले नीतीश के विधायक, पकड़े जाने पर दी सफाई
सिटी पोस्ट लाइवः कोरोना संकट की वजह से पूरा देश लाॅकडाउन मोड में है। आम दिनों में लोगों और गाड़ियों से खचाखच भरी रहने वाली सड़कों पर भला पक्षियों को यह आजादी कहां मिलती है कि वे सड़क पर ऐसे तफरीह करें लेकिन लाॅकडाउन में यह दुर्लभ तस्वीर भी देखने को मिल रही है। सड़क पर सन्नाटा है तो बतखों का यह झुंड सड़क पर टहलने निकला है लेकिन यह क्या इनके इस आनंद में खलल डालने सत्ताधारी दल के विधायक सड़क पर अपने सुरक्षाकमिर्यो के साथ उतर गये हैं। जेडीयू के बाहुबली विधायक अमरेन्द्र पांडेय के लिए भला क्या लाॅकडाउन और क्या सोशल डिस्टेंसिंग। हथियार के साथ हुजूम लेकर निकले हैं विधायक जी…
बतख भी समझ गये सड़क पर बाहुबली उतर गये हैं सहमकर उन्होंने अपना टहलना कैंसिंल कर दिया।सवाल लाजिमी था इसलिए सिटी पोस्ट का कैमरा लगातार विधायक जी का पीछा करता रहा। कैमरा देखकर विधायक जी मंदिर तक पहुंचे और भक्ति को तफरीह का बहाना बनाने की कोशिश की। कैमरे ने जब घर तक पीछा नहीं छोड़ा तो विधायक जी सफाई देने लगे कि भगवान के दर्शन को गये थे ताकि कोरोना का कहर खत्म हो जाए।
जेडीयू विधायक ने कहा कि सबकुछ भगवान की मर्जी से होता है अगर भगवान चाहेंगे तो विश्व को कोरोना संकट से मुक्ति मिल जाएगी। सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सफाई देते हुए विधायक ने कहा कि हमारे साथ जो भी सुरक्षा कर्मी सड़क पर निकले थे वो दूर दूर थे और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह हमने पालन किया है।
Comments are closed.