City Post Live
NEWS 24x7

बोधगया में फंस गए हैं 79 विदेशी नागरिक,सबसे ज्यादा चीन के, किये गए क्वॉरेंटाइन

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

बोधगया में फंस गए हैं 79 विदेशी नागरिक,सबसे ज्यादा चीन के, किये गए क्वॉरेंटाइन

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के बोधगया में 79  विदेशी नागरिक कोरोना वायरस को लेकर देश में जारी लॉक डाउन की वजह से फंस गए हैं. यह सभी बोधगया घूमने आए थे. तभी देश में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया. स्थानीय प्रशासन के द्वारा इनकी पहचान कर स्वास्थ्य जांच कराई जा रही है. फिलहाल इन्हें गेस्ट  हाउस और होटलों के कमरों में  क्वॉरेंटाइन कराया जा रहा है.

स्थानीय प्रशासन के अनुसार विदेशियों में सबसे ज्यादा चीन के नागरिक हैं. स्थानीय प्रशासन ने बताया है कि बोधगया में चीन के 21,मलेशिया के दो, वियतनाम के 12, रूस के 9, बेल्जियम के एक, ताइवान के एक, आयरलैंड के एक ,फ्रांस के 5 रशियन फेडरेशन के एक, स्विट्जरलैंड के 1, कनाडा के 2, नेपाल के 1, नीदरलैंड के 1 स्कॉटलैंड के , स्पेन के 1 थाईलैंड के 11, हांगकांग के 1, ऑस्ट्रेलिया के 2, जर्मनी के 1, अमेरिका के 1 यूएसए के 2 वहीं नीदरलैंड के 1 नागरिक फंसे हुए हैं.

ये सभी विदेशी अलग-अलग तारीखों में बोधगया घूमने पहुंचे थे. गया जिला प्रशासन के द्वारा इन तमाम विदेशियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें उनके ठहरे हुए स्थानों में ही क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.इन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. जिनके पास पैसा नहीं बचा है, उनके खाने-पीने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.