City Post Live
NEWS 24x7

मुजफ्फरपुर : कोचिंग शिक्षक की शर्मनाक करतूत, नाबालिग बच्ची के साथ किया रेप

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

मुजफ्फरपुर : कोचिंग शिक्षक की शर्मनाक करतूत, नाबालिग बच्ची के साथ किया रेप

सिटी पोस्ट लाइव :  मुजफ्फरपुर जिला के गायघाट थाना क्षेत्र के बेनीबाद इलाके से बेहद शर्मशार रूह को थर्राने वाला मामला सामने आया है ।जहां सरकार के कोरोना को लेकर लाॅक डाउन आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए वासना और जिश्म की आग में जल रहे, एक शिक्षक ने अपनी शिष्या को ही हवश का शिकार बना डाला ।विडंबना यह है कि न्याय के लिए पीड़िता बच्ची बीते पाँच दिनों से पुलिसिया पेंच में फंसी है ।इधर वहशी और हैवान शिक्षक रोहन कुमार ना केवल फरार है बल्कि पीड़ित परिवार को कानूनी लड़ाई लड़ने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दे रहा है ।

जानकारी के मुताबिक,बीते 5 अप्रैल को ही जब सरकार की ओर से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने हेतु लाॅक डाउन चल रहा है,अपनी वासना की धधकती ज्वाला को शांत करने के लिए इस बेताब शिक्षक रोहन कुमार ने कोचिंग सेंटर में विशेष पढ़ाई का हवाला देकर पीड़िता को बुलाया ।महज छठी कक्षा में पढ़ रही नाबालिग बच्ची, बुलाने पर कोचिंग आयी । रोहन इस बच्ची को एक अन्य कमरे में ले जाकर जबरन बलात्कार किया और शोर मचाने पर जान से मार देने की धमकी भी दी ।

घटना के तुरन्त बाद,मौके पर पहुँचे रोहन के भाई राहुल ने पीड़िता को बचाने की जगह, इस काली करतूत पर पर्दा डालते हुए, पहले तो भेड़िया बने अपने भाई को वहाँ से भगाया, फिर पीड़ित छात्रा को सच को भूल जाने की नसीहत दी और बोलने पर अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए,उसे घर का रास्ता दिखा दिया ।लेकिन पीड़िता नाबालिग छात्रा ने ना सिर्फ इस मामले से परिवार के लोगों को अवगत कराया है बल्कि न्याय की आस में कानून का दरवाजा भी खटखटाने का संकल्प लिया । पीड़िता अपने परिजन के साथ बेनीबाद ओपी में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने पहुँची, लेकिन वहाँ से इनलोगों को भगा दिया गया ।

डीएसपी की पहल पीड़ित छात्रा का मुकदमा महिला थाना में दर्ज कराया गया ।फिर सदर अस्पताल में मेडिकल जाँच होने के बाद 11 अप्रैल को कोर्ट में 164 का बयान कराया गया है ।Vo1_बहरहाल इस मामले में जिस तरह मंथर गति से पुलिस और कानून अपने कदम बढ़ा रहा है,उससे ऐसा लगता है कि पीड़िता छात्रा को इंसाफ दिलाने के बदले महिला थाना भी आरोपित पक्ष से मिलकर मामले की लीपापोती में जुटा हुआ है । हांलाकिं मेडिकल जाँच हो जाने के बाद आरोपी के भाई की गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अभीतक बाहर है ।

पीड़ित पक्ष को अब धमकाने से लेकर मैनेज का खेल भी जारी है ।सरपंच पति द्वारा आबरु की कीमत पाँच लाख लगायी जा चुकी है ।इसी मामले में दो अन्य मुखिया भी इस मामले को रफा-दफा कराने के लिए पीड़ित परिवार के पास मुजफ्फरपुर की देहरी पर दस्तक दे चुके हैं ।मामले में पीड़िता के पक्ष के अधिवक्ता ने बताया कि कोर्ट में बच्ची का बयान दर्ज करा लिया गया है और मामले में आरोपी के भाई को जेल भेज दिया गया है ।लेकिन आरोपी अब तक फरार है और पुलिस मामले में आरोपी की पकड़े जाने को लेकर छापेमारी में जुटी हुई है ।

लेकिन पीड़िता पक्ष के लोगों के द्वारा बताया गया है कि मामले में न्याय को लेकर,उनकी लड़ाई जारी है और आरोपी को सजा दिलाये बिना वे रुकने वाले नहीं है । निर्भया के दोषियों को फांसी देने के बाद,लोगों की राय थी कि अब रेप नहीं होंगे ।लेकिन रेप जैसी घटनाएं मानसिक विकृति और शरीर की बौखलाहट का प्रतिफल है ।रेप जैसी घटनाओं रोकने के लिए हृदय और मस्तिष्क में बदलाव की जरूरत है ।बहरहाल इस मामले में पुलिस क्या करती है और पीड़िता को किस तरह का न्याय मिलता है,यह आगे देखना जरूरी है ।

सिटी पोस्ट के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.