सीएम नीतीश से बात करने वाले हैं पीएम मोदी, लाॅकडाउन पर होगी चर्चा
सिटी पोस्ट लाइवः कोरोना के संक्रमण को तेजी से फैलने से रोकने के लिए केन्द्र सरकार ने 14 अप्रैल तक भारत को लाॅकडाउन किया है। लाॅकडाउन खत्म होने की तारीख अ ब नजदीक आ रही है। आज 10 अप्रैल है और 15 को इसे खत्म होना है। सबके जेहन में एक हीं सवाल कि क्या वाकई 15 को लाॅकडाउन खत्म हो रहा है। इस सवाल का जवाब जल्द मिल सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ इस विषय में चर्चा करने वाले हैं।
वे बिहार के सीएम नीतीश कुमार से भी बात करने वाले हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होने वाली चर्चा में इस बात पर कोई फैसला लिया जा सकता है. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू 21 दिनों के लॉक डाउन की अवधि 14 अप्रैल को पूरी हो रही है. बिहार में भी पिछले कुछ दिनों में लगातार मामले बढ़े हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम नीतीश भी इस अपील का समर्थन कर सकते हैं.
इंडिया में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और विशेषज्ञों ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये लागू लॉक डाउन की अवधि को बढ़ाया जाए. बता दें कि पीएम मोदी ने लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से कहा था कि कोरोना वायरस के कारण लागू देशव्यापी लॉकडाउन एक बार में नहीं हटाया जायेगा.
Comments are closed.