City Post Live
NEWS 24x7

आईबी की रिपोर्ट : बिहार के नवादा जिले में छुपे हैं मरकज से जुड़े लोग

नवादा में मरकज से जुड़े एक कोरोना पॉजिटिव के मिलने और IB की रिपोर्ट के बाद एक्शन में पुलिस.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

आईबी की रिपोर्ट : बिहार के नवादा जिले में छुपे हैं मरकज से जुड़े लोग

सिटी पोस्ट लाइव :  बिहार पुलिस मार्काज जमात से जुड़े लोगों को खोज लेने का दावा कर रही थी.लेकिन इस बीच मरकज जमात के लोगों का मिलना जारी बिहार के नवादा में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया शख्स भी मरकज वाला निकला है.. बिहार के कई जिलों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि मरकज वाले छिपकर रह रहे हैं और सरकार के बार बार कहने के बाद भी सामने नहीं आ रहे हैं. नवादा में जो शख्स कोरोना पॉजिटिव निकला है वो तबलीगी जमात वाला है. नवादा से ये दिल्ली जाकर मरकज में शामिल हुआ उसके बाद ये 2 मार्च को नवादा आ गया. नवादा आने के बाद ये बड़े आराम से लोगों से मिलता रहा. सूत्र यह भी बताते हैं कि इस मरकज वाले ने अपने इलाके के अलावा अन्य इलाकों में जाकर खरीदारी भी की. अब रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इस मरकज वाले के चेन को तोड़ना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती साबित होगी.

मुंगेर मे भी आईबी ने रिपोर्ट जारी कर यह जानकारी दी है कि कुछ मरकज वाले यहां भी छिपे हैं. आईबी की रिपोर्ट के बाद हड़कंप मच गया. आनन-फानन में खोजबीन शुरू हुई तो एक महिला का पता चला जो मरकज वाली बताई जा रही है. इस मरकज वाली महिला को क्वारेंटाइन कर दिया गया है जबकि महिला का कहना है कि वो 9 महीने से कहीं गई ही नहीं हैं. इसके साथ 3 और तबलीगी जमातियों की खोज में पुलिस लग गई है.

कटिहार से भी यह खबर आई की एक मरकज वाला छिपकर इलाज करवा रहा था. हालात खराब होने के बाद यूपी के जौनपुर के रहने वाले तबलीगी जमाती ने सच उगला. जिसके बाद इसे सदर अस्पताल में क्वारेंटाइनकिया गया.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.