गया : लॉक डाउन में चोर गिरोह हुए ऑन, शटर काटकर लाखों रुपए का सामान उड़ाया
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के गया में कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन का पूरा-पूरा फायदा अब चोरों ने उठाना शुरू कर दिया है। रात के सन्नाटे में जब पुलिस लॉक डाउन का पालन कराने में थोड़ा कम सक्रिय रहती है, उसका भरपूर फायदा, अब चोरों के द्वारा उठाया जा रहा है। गया शहर के रामपुर थाना क्षेत्र के चंदौती मोड़ के समीप स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इलेक्ट्रिकल एसेसरीज के थोक व्यापारी वन टच सॉल्यूशन नाम की दुकान में 8 अप्रैल की देर रात चोरों ने दुकान का शटर काटकर लाखों रुपए के सामान उड़ा लिए। साथ में कई ब्रांडेड कीमती टीवी, मोबाईल सहित कई अन्य कीमती उपकरण को भी चोरों ने गायब कर दिया है।
9 अप्रैल की सुबह में, इस घटना की जानकारी रामपुर थाना के पुलिस को दे दी गई है ।घटना की पूरी वारदात दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रामपुर थाने की पुलिस ने चोरों की तलाशी शुरू कर दी है। वन टच सोल्यूशन दुकान के प्रोपराइटर प्रकाश श्रीवास्तव बताते हैं कि बीती देर रात के करीब 12 बजे मोटरसाइकिल पर सवार तीन चोर शटर का ताला काटकर दुकान में घुसे और टीवी, एलइडी, मोबाइल सहित लाखों के समान पर हाथ साफ कर दिया। लगभग तीन घंटे तक चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।
उन्होंने कहा कि कैंस काउंटर का दराज तोड़कर उसमें रखे 2 लाख 79 हजार रुपए भी चोर अपने साथ ले गए ।दुकानदार के अनुसार नगदी सहित लगभग 23 लाख रुपए मूल्य के सामानों की चोरी हुई है ।घटना की जानकारी आज सुबह रामपुर थाना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को गिरफ्त में लेने के लिए लिए छापेमारी शुरू कर दी है। लॉक डाउन के दौरान चोर अब ऑन हो चुके हैं ।लॉक डाउन की वजह से चैबीस घण्टे ड्यूटी करने वाली पुलिस के लिए चोरी और अन्य आपराधिक वारदात,एक बड़ी चुनौती है ।बड़ा सवाल है कि अब पुलिस वाले लॉक डाउन का पालन कराएं,या फिर चोरों की तलाश करें।
सिटी पोस्ट के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
Comments are closed.