City Post Live
NEWS 24x7

पटना के होम क्वारेंटाइन किए गए 6000 लोग स्वस्थ, नहीं दिखे कोरोना के लक्षण.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

पटना के होम क्वारेंटाइन किए गए 6000 लोग स्वस्थ, नहीं दिखे कोरोना के लक्षण.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना संकट के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 39 हो गई है. लेकिन इस बीच एक अच्छी खबर ये है कि  पटना में होम क्वारेंटाइन किए गए लगभग 6000 हजार बिल्कुल स्वस्थ्य पाए गए हैं. ये 6000 लोगों की स्क्रीनिंग के दौरान बिल्कुल सही पाए गए हैं.डीएम केआदेश पर पटना मेंं होम क्वारेंटाइन किए गए 6000 लोगों की पिछले तीन दिनों से स्क्रीनिंग की जा रही थी.सेंकेंड लेयर के स्क्रीनिंग में पटना में होम क्वारेंटाइन किए गए सभी 6000 लोगों में किसी भी बीमारी के लक्षण नहीं पाए गए हैं.इन 6000 लोगों में से 940 लोग विदेश से आए हैं.

जिला प्रशासन के अनुसार  क्वारेंटाइन कि गए लोगों में ज्यादातर में किसी बीमारी का खतरा नहीं है. जानकारी के मुताबिक पटना से सटे मसौढ़ी प्रखंड के 514 लोगों की सेकेंड लेयर की स्क्रीनिंग की गई है.जबकि मोकामा में 388, धनरुआ में 370, बख्तियारपुर में 372, पंडारक में 346 लोगों की सेकेंड लेयर की स्क्रीनिंग की गई है.अब जिला प्राशासन ईन लोगों की वजह से चिंतित था.लेकिन 6000 में से एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिलाने की वजह से सरकार को बहुत राहत मिली है.गौरतलब है कि बिहार में डेढ़ लाख से ज्यायादा प्रवासी मजदूर आये हैं जिसकी वजह से संक्रमण का खतरा बहुत ज्यादा था.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.