कोरोना को लेकर बड़ा फैसला लेने जा रही है बिहार सरकार? आज कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग
सिटी पोस्ट लाइवः क्या बिहार के सीएम नीतीश कुमार कोरोना संकट पर आज कोई बढ़ा फैसला लेने वाले हैं? क्या लाॅकडाउन आगे बढ़ाने को लेकर सीएम नीतीश कुमार कोई निर्णय लेंगे या इसको लेकर सरकार की ओर से कोई बयान सामने आएगा? यह तमाम सवाल इसलिए हैं क्योंकि सीएम नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट की आपात बैठक बुलायी है। इसलिए यह कयास लग रहे हैं कि कोरोना संकट को लेकर इस कैबिनेट मीटिंग में किसी बड़े फैसले पर मुहर लग सकती है।
आज शाम पांच बजे नीतीश कैबिनेट की आपात बैठक होनी है। कोरोना संकट को लेकर इस बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कैबिनेट बैठक होगी ।सभी मंत्री गण विभागीय अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव के कार्यालय कक्ष से बैठक में जुड़ेंगे।
इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने सभी को जानकारी दी है।बता दें कि कोरोना संकट को लेकर लॉक डाउन के बाद पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है। लेकिन इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया है और सभी मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कैबिनेट की बैठक में जुड़ेंगे।
Comments are closed.