लालू यादव के लिए कोरोना राहत, , पैरोल पर मिल सकती है जेल से आजादी.
सिटी पोस्ट लाइव : पूरे देश में कोरोना को लेकर लोग दहशत में हैं.झारखण्ड जहाँ एक सप्ताह पहले तक एक भी कोरोना के मरीज नहीं थे, वहां भी तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. झारखण्ड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए RJD के साथ साथ कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने भी रांची रिम्स में भर्ती चारा घोटाले के अभियुक्त लालू यादव की रिहाई की मांग शुरू कर दी है.खबर है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए झारखंड सरकार आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पैरोल पर छोड़ने पर विचार कर रही है.
कोरोना संकट के बीच राजद चीफ लालू यादव के लिए थोड़ी राहत की खबर है.जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लालू यादव को पैरोल पर जेल से बाहर निकाला जा सकता है. राज्य सरकार एक मंत्री के मुताबिक पैरोल को लेकर राज्य सरकार ने कारा विभाग को चिट्ठी लिखी है.कोरोना के खतरे से निपटने के लिए जेल प्रशासन को सजायाफ्ता कैदियों के पैरौल देने के संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही फैसला सुनाया था.
Comments are closed.