मुर्गी ले जाने का विरोध करने पर दबंगों ने की मारपीट व गोलीबारी, पांच लोग हुए जख्मी
सिटी पोस्ट लाइव : एक तरफ पूरा देश कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन है, तो दूसरी तरफ दबंगों की दबंगई थमने का नाम नहीं ले रही. ताजा मामला भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के सारा गांव की है. जहां दबंगों का कहर एक बार फिर देखने को मिला है. जबरन घर में घुसकर मुर्गी ले जाने का विरोध करने पर गांव के दबंगों ने मारपीट व गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. मारपीट व गोलीबारी के दौरान छर्रा लगने से एक ही परिवार के पांच लोग जख्मी हो गए. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए तरारी पीएचसी ले जाया गया, जहां से इलाज के लिए चार लोगों को आरा सदर अस्पताल लाया गया वहीं एक का इलाज तरारी पीएससी में कराया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार उक्त जख्मियों में सारा गांव निवासी टेंगर मुसहर के दो पुत्र कृष्णा मुसहर व वीडियो मुसहर, राधा मुसहर के पुत्र भिखन मुसहर,स्व. दु:खी मुसहर के पुत्र रामनाथ मुसहर एवं करिया मुसहर के पुत्र अजय मुसहर शामिल हैं. बताया जाता है कि रविवार की देर शाम जब सभी लोग अपने घर में बैठे थे. उसी बीच चार की संख्या में गांव के कुछ दबंग रामनाथ मुसहर के घर में घुसकर जबरन घर में रखे मुर्गियों को ले जा रहे थे. जब घर की महिलाओं ने इसका विरोध किया तो वे लोग घर की महिलाओं से बदसलूकी एवं गाली-गलौज करने लगे.
जब परिवार वालों ने इसका विरोध किया तो उन लोगों ने मारपीट व गोलीबारी शुरू कर दी. गोलीबारी के दौरान छर्रा लगने से पांच लोग जख्मी हो गए. इसके बाद सभी को इलाज के लिए तरारी पीएचसी ले जाया गया. जहां से चार लोगों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया है. गोलीबारी के दौरान छर्रा लगने से कृष्णा मुसहर की हालत गंभीर बनी हुई है. वही भोजपुर एसपी सुशील कुमार के बताया कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है और जल्द ही सभी गिरफ्तार भी कर लिया जाएंगे.
आरा से राकेश कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.