City Post Live
NEWS 24x7

कोरोना की त्रासदी ने लालू यादव को बनाया कवि, लिख डाली है एक पूरी कविता

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

कोरोना की त्रासदी ने लालू यादव को बनाया कवि, लिख डाली है एक पूरी कविता

सिटी पोस्ट लाइव : भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3378 पहुंच गई है. कोरोना की चपेट में आकर अब तक 79 लोगों की मौत हो चुकी है. इस संकट के बीच पीएम मोदी की अपील पर संक्रमण से लड़ने के लिए एकजुटता दिखाने की मुहिम के तहत दीप और मोमबत्तियां जलाए जाएंगे. पीए मोदी की इस अपील पर का लालू यादव ने भी समर्थन किया है. लालू यादव ने ट्वीट कर कविता लिखी है लालू यादव ने कविता के जरिए भारत सरकार को सलाह दी है. राजद चीफ लालू यादव ने ट्वीट किया है कि ….

गरीबों को पर्याप्त भोजन मिले

डॉक्टर, नर्सों को पर्याप्त संसाधन मिले

करोड़ों नागरिकों को भरोसा मिले

प्रवासियों को परिवहन मिले

व्यापारियों को राहत पैकेज मिले

कोरोना की जानकारी मिले

मरीज़ को फ़्री इलाज मिले

ग़रीबों के घर चूल्हा जले

रोशनी तब हो जब राशन मिले

अंधेरा भागे जब लालटेन जले.

जाहिर है कोरोना की त्रासदी में लालू यादव का एक नया रूप सामने आया है.लालू यादव ने एक कवी की तरह कोरोना पर एक कविता लिख दी है जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.लालू यादव की यह कविता लोगों को खूब पसंद आ रही है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.