तेजस्वी ने पीएम मोदी से मांगा पीपीई, मास्क और वेंटिलेटर
सिटी पोस्ट लाइव : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केन्द्र सरकार से बिहार के डाॅक्टरों और नर्सो के लिए एन 95 मास्क और पीपीई देने की मांग की है। तेजस्वी ने केन्द्र सरकार से वेंटिलेटर की आर्पूति सुनिश्चित करने को भी कहा है। सोशल मीडिया पर तेजस्वी ने अपने पोस्ट में लिखा है-‘ आदरणीय माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, मैं आपसे विनम्रतापूर्वक आपसे विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूँ कि कृपया बिहार के लिए पीपीई, एन मास्क और वेंटिलेटर की आपूर्ति सुनिश्चित करें ।यदि डॉक्टर जोखिम में हैं तो मरीज हैं । डॉक्टरों और medicos का सबसे बड़ा आभार उन्हें सुरक्षा किट से लैस करेगा ।
डॉक्टरों को सरकार से वकालत करते देखना भयावह है । पीपीई और द95 मास्क जैसे सुरक्षा उपकरणों के लिए । मैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से जल्द खरीद के लिए अन्य विकल्पों का पता लगाने के लिए अनुरोध करता हूं क्योंकि केंद्र सरकार हमारी मांग को अनदेखा कर रही है । मेडिकोज के जीवन को जानबूझकर खतरे में नहीं डालना चाहिए ।
यह तथ्य है कि केंद्र सरकार ने बिहार के लिए पीपीई, द95 मास्क और वेंटिलेटर जैसे आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति को अनदेखा कर दिया है । नीतीश कुमार और बिहार सरकार अब इस आवश्यकता को कैसे हल करने जा रहे हैं? सुरक्षा किट के साथ डॉक्टरों और अन्य फ्रंटलाइन उमकपबवे को लैस नहीं करना एक आपराधिक लापरवाही है।’
Comments are closed.