City Post Live
NEWS 24x7

तबलीगी मरकज में गए जमातियों को कोरोना जांच कराने का इमारत-ए-शरिया का फरमान.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

तबलीगी मरकज में गए जमातियों को कोरोना जांच कराने का इमारत-ए-शरिया का फरमान.

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में इमारत-ए-शरिया (Imarat-e-sharia) से लेकर बाकी मुस्लिम संगठनों ने सरकार के लॉकडाउन (Lockdown) के फैसले को सही ठहराया है. सभी ने लोगों से लॉकडाउन का अनुपालन करने और संदेह होने पर कोरोना जांच कराने की अपील की है. शरिया ने तब्लीगी जमात (Tabligi Jamat) को फरमान सुनाते हुए कहा कि जो लोग निजामुद्दीन के मरकज में शामिल हुए हैं वो हर हाल में कोरोना की जांच कराएं.

दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के मरकज में शामिल हुए बिहारियों को इमारत-ए शरिया ने फरमान सुनाते हुए कहा है कि जो लोग मरकज में मिल हुए हैं उन्हें हर हाल में कोरोना की जांच करानी होगी .कोरोना एक खतरनाक महामारी है जिसके फैलने से किसी की जान भी जा सकती है. ऐसे में यह जरूरी है कि जो लोग मरकज में शामिल हुए हैं वो ना सिर्फ अपनी जांच कराएं बल्कि एहतिहातन लोगों से दूरी भी बनाकर रखें.

बिहार में इमारत-ए शरिया के जनरल सेक्रेट्री मौलाना शिब्ली कासमी ने अपने कौम से यह अपील करते हुए कहा कि सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए जो लॉकडाउन का फैसला लिया है उसका सभी लोग अनुपालन करें. सड़कों गली-मोहल्लों में बेवजह भीड़ ना लगाएं. घर में ही नमाज पढ़ें और जिन्हें भी कोरोना से संबंधित कुछ भी लक्षण दिखाई पड़े वो तुरत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में अपनी जांच कराएं और सबसे महत्वपूर्ण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

इमारत-ए शरिया के अलावे बाकी मुस्लिम संगठनों ने भी सरकार के लॉकडाउन के फैसले को सही तहराया है.उनके द्वारा अपने लोगों से सरकार के लॉकडाउन के इस फैसले का सही तरीके से अनुपालन करने की अपील की गई है. ऑल इंडिया MILLI काउंसिल के उपाध्यक्ष मौलाना अनीसुर्रहमान कासिमी ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि देश-प्रदेश की सरकार के आदेश का सभी पालन करें खासकर जो लोग तब्लीगी जमात से जुड़े हैं उन्हें खास तौर पर लॉकडाउन का अनुपालन करने की जरूरत है.

बिहार में लॉकडाउन का सही तरीके से पालन हो इसके लिए जितना सरकार और जिला प्रशासन लोगों को जागरूरक कर रही है उतना ही मुस्लिम संगठन भी लोगों को खासकर मुसलमानों को जागरूक करने में जुट गए हैं. इमारत-ए शरिया और ऑल इंडिया MIILI काउंसिल के बाद अब जमियत उलेमा और इदारे शरिया ने भी अपने लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है .

जमियत उलेमा के बिहार जनरल सेक्रेटरी हुस्न अहमद कादरी ने भी लोगों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन का सही तरीके से पालन सभी करें. खुद भी स्वस्थ रहें और दूसरों को भी इस संक्रमण से बचाएं. इदारे शरिया के प्रमुख और जेडीयू के एमएलसी मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने भी अपने लोगों से अपील किया है कि वो सरकार के इस फैसले का ना सिर्फ पालन करें बल्कि दूसरों को भी लॉकडाउन का अनुपालन करने की सलाह दें.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.