City Post Live
NEWS 24x7

पटना ने खोज लिया डीजल पेट्रोल का विकल्प ,आप भी आजमा सकते हैं

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटीपोस्टलाईव:पुरे देश में पेट्रोल डीजल के बढ़ते कीमत को लेकर बवाल मचा हुआ है.पेट्रोल डीजल की कीमत को लेकर पक्ष-विपक्ष आमने सामने है .सरकार इस समस्या पर मंथन करने में जुटी है.लेकिन पटना ने इसका समाधान खोज लिया है.समाधान भी ऐसा वैसा नहीं,बल्कि स्थायी .पटना के कुछ यवों ने अभी से ऑफिस जाने के लिए कार की जगह बाईक और साइकिल का इस्तेमाल शुरू कर दिया है.बीक पर वो अकेले दफ्तर नहीं जार रहे बल्कि उसे भी अपने साथियों के साथ शेयर कर रहे हैं.

पटना के अशोक मिश्र कंकडबाग  लोचन अपार्टमेंट में रहते हैं.वो डाक बंगला चौराहे पर स्थित एक शो रूम में कम करते हैं.रोज अकेले बाईक से जाते थे.लेकिन अब अपने ही अपार्टमेंट के दयाशंकर को अपने साथ ऑफिस ले जाना शुरू कर दिया है.उनका कहना है कि पहले भी अक्सर ऐसा  करते थे.लेकिन अब जिस तरह से पेट्रोल की कीमत लगातार बढ़ रही है,बाईक शेयर करना ही बेहतर तरीका है.पटना के कई मोबाइल कंपनियों में टॉप लेवल पर काम रहे सर्वदा लाल ने तो बैटरी ऑटो ऑफिस सर्विस शुरू करने की योजना बना ली है.उनका कहना है कि आनेवाले कुछ महीनों में 100 पार हो जाएगा पेट्रोल .ऐसे में उनके औरो रिक्शा से दफ्तर जाना ज्यादा एकोमिकल रहेगा.

पटना के पाटलिपुत्र के अशोक पाण्डेय एक व्यापारी हैं.अक्सर  कहीं आने जाने के लिए कार  का ही इस्तेमाल करते थे.लेकिन अब उन्होंने एक बीक ले ली है.अब बाईक का ही ज्यादा इस्तेमाल वो करते हैं.अशोक कहते हैं कि साइकिल तो बेस्ट आप्शन है.लेकिन कुछ कारणों से मैं साइकिल नहीं चला सकता इसलिए अब मोटर साइकिल का इस्तेमाल करने लगा हूँ.

यही है पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत से लड़ने की तैयारी.इसी में छुपा है डीजल पेट्रोल के महंगाई का राज.अगर हर लोग छूती चोटी दुरी तय करने के लिए साइकिल या बैक का इस्तेमाल शुरू कर दें तो ,इस समस्या का स्थाई समाधान निकल जाएगा.वैसे सबसे ज्यादा बढ़िया आईडिया सर्वदा लाल की है बैटरी रिक्शा से लोगों को दफ्तर पहुंचाने का.सर्वदा कहते हैं-“अगले महीने ऑफिस जाने के लिए लोगों का रजिस्ट्रेशन वो शुरू कर देगें.हर ईलाके से सचिवालय जाने के लिए बैटरी रिशा की सेवा शुरु करेगें.फिर आगे चलकर हर दफ्तर के लिए.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.