PM मोदी पर PK का हमला, कहा- वैसा काम क्यों करने को बोल रहे प्रधानमंत्री?
सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना के संक्रमण से लड़ने के लिए PM मोदी द्वारा देश के लोगों से 5 अप्रैल को देश के लोगों से मोमबती-दिया और टोर्च जलाने की अपील को लेकर हार में सियासत तेज हो गई. कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ,उपेन्द्र कुशवाहा और तेजप्रताप यादव की प्रतिक्रिया आई और अब देश के जानेमाने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने PM मोदी पर हमला बोला है.
प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर लिखा है कि हालांकि हमें उन सभी प्रयासों की सराहना करनी चाहिए जो हमारी एकजुटता को प्रदर्शित करते हैं और लड़ने के लिए हमारे संकल्प का प्रदर्शन करते हैं, लेकिन ये एक मजबूत, अच्छी तरह से सोची गई योजना और प्रतिक्रिया के लिए विकल्प नहीं हो सकते हैं जो वैज्ञानिक प्रमाणों में निहित हैं और डेटा और सर्वोत्तम पेशेवर अनुभव द्वारा निर्देशित हैं. जाहिर है प्रशांत किशोर को लगता है कि इस महामारी से लड़ने के लिए ठोस उपाय किये जाने की जगह पीएम देश के लोगों को गुमराह कर रहे हैं.
आरजेडी नेता शिवानन्द तिवारी ने कहा कि लॉक डाउन में फंसे गरीब लोगों के सामने भुखमरी की समस्या पैदा हो गई है.पीएम ने गरीबों का नाम तो लिया लेकिन ये नहीं बताया कि उनके लिए उनके पास क्या योजना है.तिवारी ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के लोग अल्लाह की ईबादत करके ,हिन्दू समाज के लोग मृतुन्जय महामंत्र का जाप कर तो पीएम भी उसी तरह से दिया जलाकर कोरोना जैसी महामारी से लड़ने की बात कर रहे हैं.
Comments are closed.