मरकज वाले कोरोना संदिग्ध को कर दिया डिस्चार्ज, मचा बवाल फिर पकड़ा गया.
सिटी पोस्ट लाइव : एक तरफ सरकार तब्लीगी मरकज से वापस बिहार आये लोगों को खोजने में दिन रात जुटी हुई है, वहीं कुछ लोग संक्रमण के प्रतिक बने ईन लोगों को छुपाने और भगाने में लगे हुए हैं.नवादा के सदर अस्पताल में बनाये गये आइसोलेशन वार्ड से कोरोना के संदिग्ध मरीज फरार हो जाने की खबर आई है.खबर के अनुसार अस्पताल के लोगों की मदद से वह भाग गया था लेकिन डीएम ने उसे पकड़कर फिर से मंगवा लिया है. संदिग्ध मरीज अकबरपुर प्रखंड का है.
वह 11 मार्च को दिल्ली के तब्लीगी मरकज से वापस लौटा था. जिसकी सूचना प्रशासन को मिली थी और उसे सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया और सैंपल जांच के लिए पटना भेजा है. लेकिन बुधवार की रात वह सदर अस्पताल से घर जाने का जिद करने लगा. परंतु किसी ने उसे घर जाने की इजाजत नहीं दी.लेकिन वह अस्पताल के कुछ कर्मचारियों की मदद से घर भागने में कामयाब हो गया.डीएम ने जब शो कॉज जारी किया तो सिविल सर्जन डॉ. विमल प्रसाद सिंह ने सफाई दी.उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर रोज नियमों में बदलाव हो रहा है. इसी कन्फ्यूजन में मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया था अब उसे वापस भर्ती कर लिया गया है.
Comments are closed.