लॉकडाउन में फिल्म की शूटिंग करवा रहे थे पूर्व सांसद, पुलिस ने किया FIR दर्ज
सिटी पोस्ट लाइव : देश सहित सूबा बिहार कोरोना वायरस के संक्रमण से ना केवल बौखलाया हुआ है बल्कि इससे निजात पाने के लिए देशभर में लॉक डाउन है ।इस कठिन हालात में बिहार के सुपौल में पूर्व सांसद की सहमति से फिल्म की शूटिंग चल रही थी, वह भी पूर्व सांसद के आवासीय परिसर में ।सुपौल एसपी के निर्देश पर पूर्व सांसद सहित दो नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज करते हुए शूटिंग के सारे उपस्कर जब्त कर लिए गए हैं । लॉकडाउन में पूर्व सांसद के निजी आवास पर फिल्म की शूटिंग कराने के आरोप में बीजेपी के पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार समेत 2 नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ पिपरा थाना में मामला दर्ज हुआ है ।यह कार्रवाई पिपरा के अंचल अधिकारी राजीव कुमार के आवेदन के आधार पर हुई है ।
इस मामले में पिपरा थाने की पुलिस ने शूटिंग के दौरान उपयोग किए जा रहे कैमरे सहित अन्य उपस्कर को जब्त कर लिया है ।सीओ राजीव कुमार के मुताबिक उन्हें सूचना मिली कि पिपरा अंचल क्षेत्र के कटैया में पूर्व सांसद के आवास पर फिल्म की शूटिंग चल रही है ।जबकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर देश में लॉकडाउन है ।सूचना पर उन्होंने पिपरा थानाध्यक्ष संतोष निराला के साथ पूर्व सांसद के आवास के चाहरदीवारी के पास पहुँच कर स्थिति का जायजा लिया । वहाँ,बाहर से कुछ बच्चे और अन्य लोग,चाहरदीवारी के अंदर झांककर,शूटिंग का मजा ले रहे थे ।अंदर जाने पर,उन्होंने देखा कि लगभग 5 दर्जन से अधिक कलाकार फिल्म की शूटिंग कर रहे थे ।वहाँ सोशल डिस्टेंसिंग का किसी भी तरह का कोई पालन नहीं हो रहा था ।उस समय,पूर्व सांसद ने बताया कि उनकी सहमति से शूटिंग चल रही थी ।
मामला बड़ा और सत्ताधारी दल के पूर्व सांसद से जुड़ा हुआ था ।इस मामले की सूचना सुपौल एसपी मनोज कुमार को दी गयी ।एसपी के निर्देश पर पिपरा थाना में मामला दर्ज कर,पुलिस ने कारवाई शुरू कर दी है ।अब पूर्व सांसद के सुर बदल गए हैं ।वे कैमरे से हटकर कह रहे हैं कि जनप्रतिनिधि होने के नाते,वे अपने आवासीय परिसर में फिल्मकारों को रहने के लिए जगह दी थी ।उनके घर पर कोई फिल्म की शूटिंग नहीं चल रही थी सुपौल एसपी ने इस पूरे मामले पर स्पष्ट लहजे में कहा है कि लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाने के खिलाफ पूर्व सांसद और एक अन्य व्यक्ति सहित कई अज्ञात के खिलाफ कांड दर्ज करते हुए कारवाई शुरू कर दी गयी है ।सारे शूटिंग के सामान जब्त कर लिए गए हैं ।
बेशर्मी की सारे दीवारें गिरा दी गयी ।जहाँ पूरे देश के लोगों को घर के भीतर रहने के लिए केंद्र सहित देश के सारे राज्यों की सरकारें,तरह-तरह की कोशिशों में जुटी है वहीँ पूर्व सांसद फिल्म की शूटिंग करवा कर,लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे थे ।ऐसे नेताओं पर हत्या का मुकदमा चलना चाहिए ।यह सिर्फ कानून का उलंघन भर नहीं है बल्कि कानून के उपहास उड़ाने का जिंदा इश्तेहार है ।
सिटी पोस्ट के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह की स्पेशल रिपोर्ट
Comments are closed.