लाॅक डाउन में राशन पानी की टेंशन न लें, सरकार देने जा रही है यह सुविधा

City Post Live - Desk

लाॅक डाउन में राशन पानी की टेंशन न लें, सरकार देने जा रही है यह सुविधा

सिटी पोस्ट लाइवः कोरोना वायरस के खतरे की वजह से पूरे देश में लाॅक डाउन है। लोगों की टेंशन लाॅक डाउन के दौरान राशन को लेकर भी बढ़ी हुई है यही वजह है कि पहले के मुकाबले लोगों की ज्यादा भीड़ राशन दुकानों पर दिख रही है लेकिन अब राशन के लिए लोगों को टेशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि सरकार की तरफ से एक सेवा शुरू होने जा रही है जिससे आपकी राशन की टेंशन खत्म हो जाएगी।

राज्य के खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव पंकज पाल ने इस बावत बताया कि लॉक डाउन के दौरान राशन को लेकर राज्यवासियों को परेशान होने की जरुरत नहीं है। खाने-पीने की वस्तुओं को कालाबाजारी को रोकने कि लिए प्रशासन पूरी तरह से सजग है।

उन्होंने कहा है कि कालाबाजारी की शिकायत अब नही आ रही है। आटा चावल दाल की किल्लत अब नही होगी। दूसरे राज्यो से जरूरी सामानों की गाड़ियों को अब नहीं रोका जाएगा।वहीं उन्होंने कहा कि लोगो को सामान उपलब्ध कराने के लिए विभाग अगले 2 दिनों में बड़ी सेवा शुरु करने जा रही है। राशन की दुकानों में अब 500 रुपये के विशेष पैक तैयार किये जायेंगे।

Share This Article