इस बड़ी कम्पनी ने किया दावा, हो गया है कोरोना वायरस के टीके का इजाद
सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में त्राहिमाम मचा रखा है. सभी देश इस बीमारी का इलाज ढूंढने में जुटे हैं. ऐसे में हर दिन कोई न कोई कंपनी इस बीमारी का टिका इजाद करने का दावा कर रही है. वहीँ अब एक और बड़ी कम्पनी ने इस बीमारी का टिका ढूंढ निकाला है. अंतरराष्ट्रीय कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने कोरोना वायरस के टीका इजाद करने का दावा किया है.
जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने दावा किया है कि उसके वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस का टीका इजाद कर लिया है और बहुत ही इसके ट्रायल शुरु होंगे. इस टीके का ट्रायल जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है. कंपनी का कहना है कि उसने बायोमेडिकल एडवांस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट अथॉरिटी (BARDA) के साथ मिलकर जनवरी 2020 से कोरोना वायरस के टीके तैयार करने के शोध में जुट गई थी. गहन शोध के बाद कंपनी ने इस जानलेवा वायरस से लड़ने का टीका तैयार कर लिया है और जल्द ही ट्रायल होने के बाद पूरी दुनिया में एक बिलियन टीके तैयार करके वितरित करेगी.
जाहिर है इस बीमारी का सही इलाज दुनिया के सबसे ताकतवर देश तलाश रहे हैं. जिनमें अमेरिका, रूस, दक्षिण कोरिया शामिल हैं. लेकिन अबतक इसके लिए सही वैक्सीन जो इस बीमारी के सफल इलाज का दावा करती हो, ऐसा किसी ने नहीं ढूंढा. हालांकि अब जॉनसन एंड जॉनसन जिस तरह से दावा कर रही है, उससे थोड़ी सी उम्मीद नजर जरुर आ रही है. बताते चलें कोरोना की वजह से अबतक पूरे विश्व में लगभग 8 लाख मामले सामने आ चुके हैं, वहीं 40 हजार के लगभग मौते भी हो चुकी है. देखना होगा कि क्या जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी का यह दावा सही साबित होता है या बाकियों की तरह फुस्स हो जाती है.