City Post Live
NEWS 24x7

जिंदगी मौत न बन जाए संभालो यारो…ये गाने गाकर लोगों को समझा रही है पुलिस.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

जिंदगी मौत न बन जाए संभालो यारो…ये गाने गाकर लोगों को समझा रही है पुलिस.

सिटी पोस्ट लाइव : पुरे बिहार में लॉक डाउन के दौरान घुमाने वालों से पुलिस जुर्माना वसूल रही है, FIR दर्ज कर रही है, लोगों को जेल भेंज रही है. वहीँ कटिहार पुलिस वगैर लाठी डंडे के जिले में नजर आ रही है.पुलिसवाले लाठी डंडा चलाने की जगह गाना गाते लोगों को लॉक डाउन की अहमियत समझाते और कोरोना के खतरे से आगाह करते नजर आ रहे हैं. बिहार की कटिहार पुलिस (Katihar Police) ने लोगों को घर मे रखने के लिए यह शानदार पहल की है.

 यहां वर्दीवालों के हाथों में न तो कोई डंडा है और न ही कोई बंदूक. अदद एक माइक और छोटे साउंड सिस्टम के जरिए वर्दीवाले गायक की भूमिका में नजर आ रहे हैं और लोगों से लॉकडाउन को सफल बनाते हुए  कोरोना को भारत से भगाने का आह्वान कर रहे हैं. जिला यातायात थाना प्रभारी प्रेम कुमार और कदवा थाना प्रभारी राजीव झा की ये पहल बेहद कारगर भी साबित हो रही है.

ट्रैफिक थाना प्रभारी प्रेम कुमार कहते हैं कि पहले तो शक्ति से लोगों को लॉकडाउन के दौरान कानून का पालन करवाने की कवायद की गई है जो अब भी जारी है, लेकिन इस बीच लगा कि अगर कुछ नयी पहल की जाए तो यह और भी कारगर साबित हो सकता है. इसलिए “आ..अब घर में रहें” गीत गा कर लोगों को घरों में रहने की अपील कर रहे हैं. उनकी इस पहल से उनके साथ ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी भी खासे उत्साहित हैं.

”जिंदगी मौत न हो जाए…” गाने के जरिये पुलिसवाले लोगों को समझाते नजर आ रहे हैं. दरअसल इस क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान अन्य प्रदेशों में काम करनेवाले लोग बड़ी संख्या में आए हुए हैं. इनलोगों को घरों में रखना भी अपने आप में प्रशासन के सामने एक बड़ी चुनौती है. जाहिर ये सिर्फ कड़े कानून या लाठी के बल पर संभव नहीं है. इसलिए थाना प्रभारी राजीव रंजन झा भी देश प्रेम के गीत गाकर लोगों में देशहित की जज्बा जाग कर “स्टे- होम” की सलाह दे रहे हैं.पुलिस की यह पहल बहुत भा रही है. इस संगीत भरे निवेदन को बड़े ध्यान से लोग सुनते हुए यथासंभव अपने ही घरों में रहने की कोशिश कर रहे हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.