बिहार के सहरसा पहुँचने लगा परदेशी मजदूरों का जत्था
सिटी पोस्ट लाइव : सरकार की तमाम घोषणाओं और निर्देशों को धता बताते हुए आज पश्चिम बंगाल के सिल्लीगुड़ी और दमदम से एक पिकअप वैन के जरिये 55 मजदुरों का जत्था सहरसा पहुँच गया। सहरसा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इन सभी मजदूरों को सदर अस्पताल पहुँचाया है,जहाँ इनकी जाँच की जा रही है। बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया था और कहा था कि बिहार के बाहर से आने वालों के लिए बॉर्डर इलाके में ही रहने और खाने की व्यवस्था की जा रही है। जो बाहर से आ रहे हैं, उन्हें 14 दिन तक, वहीं डॉक्टरों की देखभाल में रखा जाएगा ।लेकिन इससे ईतर पश्चिम बंगाल के सिल्लीगुड़ी से 33 मजदूर और दमदम से 22 मजदूरों का जत्था सहरसा पहुँच चुका है ।इनमें से कुछ मजदूर सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर,महिषी, राजनपुर और बेनीपुर दरभंगा के हैं ।
टाटा 407 पिकउप वैन से सहरसा पहुँचे,इन सभी मजदूरों को जिला प्रशासन और पुलिस के द्वारा जाँच के लिए सदर अस्पताल लाया गया है ।मौके पर सदर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह,बड़ी संख्यां में पुलिस बल के साथ मौजूद हैं । सभी मजदूरों की जाँच की जा रही है ।कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज को,यहाँ से भागलपुर रेफर किया जाएगा ।बांकि मजदूरों को सदर अस्पताल से मिलनें वाले प्रमाण पत्र के साथ,उनके घर भेजा जायेगा ।
इस तरह से मजदूरों या अन्य लोगों का बाहर के प्रांतों से आना,कतई सही और सुरक्षा के लिहाज से सही नहीं है ।कोरोना वायरस, बेहद अमीर देश से निकला है ।यह गरीब और अमीर, किसी को नहीं पहचानता है ।55 मजदूरों के इस खेप ने सरकार की तैयारी और इंतजाम पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं ।
सिटी पोस्ट के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह की स्पेशल रिपोर्ट
Comments are closed.