City Post Live
NEWS 24x7

तेजी से हो रहा कोरोना का संक्रमण. बिहार में 11 हुई कोरोना पॉजिटिव की संख्या.

NMCH में भर्ती लखीसराय की महिला का भी रिपोर्ट आया पॉजिटिव, मरनेवालों की बढ़ रही संख्या.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

तेजी से हो रहा कोरोना का संक्रमण. बिहार में 11 हुई कोरोना पॉजिटिव की संख्या.

सिटी पोस्ट लाइव:लॉक डाउन के बीच बिहार में कोरोना के तेजी से पैर पसारने की खबर आ रही है. पटना में एक और महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इस महिला के पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब बिहार में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 11 पहुंच गई है. पटनासिटी के अगमकुआं स्थित RMRI  में हुए जांच में  30 साल की  एक और महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. ये महिला लखीसराय की रहने वाली है और एनएमसीएच में भर्ती है.

आज ही एक और महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. ये महिला भी एनएमसीएच में भर्ती है. जानकारी के मुताबिक इस महिला को कोरोना के संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जानकारी के मुताबिक महिला पटना की ही रहने वाली है और उसी अस्पताल में काम करती थी जहां मुंगेर के युवक इलाज के लिए भर्ती हुआ था.

जाहिर है कोरोना वायरस ने भारत को अपनी गिरफ्त में लेना शुरू कर दिया है. कोरोना से भारत में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1000 के पार चली गई है. जबकि अब तक इस वायरस से 24 लोगों की जान गई है. मध्य प्रदेश में एक पत्रकार के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है. वो कमलनाथ की बतौर सीएम आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने पहुंचे थे. पत्रकार की बेटी लंदन से लौटी थी, जिन्हें क्वारनटीन रहने को कहा गया था. इसके बावजूद पत्रकार ने नियमों की अनदेखी की. बाद में पत्रकार और उनकी बेटी दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस वजह से अब पूर्व सीएम कमलनाथ भी क्वारनटीन हो गए हैं.

सीमा सुरक्षा संगठन यानी बीएसएफ में कोरोना पॉजिटिव का केस सामने आया है. मध्य प्रदेश के टनकपुर में तैनात एक बीएसएफ अफसर कोरोना पॉजिटिव मिला है. बताया जा रहा है कि अफसर की पत्नी 15 दिन पहले ब्रिटेन से लौटी थी. बहरहाल, यह अफसर 15 से 19 मार्च के बीच एडीजी, आईजी रैंक के अधिकारियों के साथ कई बैठकें कर चुका है. अब सभी अफसरों को क्वारनटीन किया गया है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.