City Post Live
NEWS 24x7

पिकअप वैन के ड्राइवर के हत्यारे तीन, पुलिसकर्मियों पर फटा डीजीपी का एटम बम

आलू ले जा रहे पिक अप वैन के ड्राईवर को गोली मारने वाले तीन सिपाहियों को किया गया बर्खास्त.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

पिकअप वैन के ड्राइवर के हत्यारे तीन, पुलिसकर्मियों पर फटा डीजीपी का एटम बम

सिटी पोस्ट लाइव : आलू लेकर पिकअप वें से आ रहे ड्राईवर से रिश्वत की मांग करनेवाले और रिश्वत देने से इनकार करने पर उसे गोली मार देनेवाले बिहार पुलिस के तीन सिपाहियों के सर पर डीजीपी ने एटम फोड़ दिया है. गौरतलब है कि लॉक डाउन में आलू लेकर पिकअप वैन से आ रहे एक ड्राईवर से तीन सिपाहियों ने पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. लेकिन जब उसने देने से मना किया तो उसे गोली मार दी. पिकअप ड्राईवर की मौत हो जाने के बाद हरकत में आई पटना पुलिस ने ईन तीनों सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया था.लेकिन आज डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने जेल भेंजे गए ईन तीन सिपाहियों को हमेशा के लिए सेवा से बर्खास्त कर दिया है.

डीजीपी ने कहा कि रिश्वतखोर और अपराधिक प्रवृति के पुलिसवालों के साथ अपराधी जैसा ही बर्ताव होगा.वर्दी में कोई अपराध करेगा तो बचेगा नहीं. डीजीपी ने कहा कि लोकहित में उन्होंने संविधान की धारा 311 (2 ) का इस्तेमाल करते हुए तीनों तिश्वत्खोर हत्यारे पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है.डीजीपी ने कहा कि कोई बर्दी का गलत इस्तेमाल करेगा, रिश्वत वसूलेगा और आम लोगों के साथ अपराधी जैसा व्यवहार करेगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा.

डीजीपी के इस कारवाई से पुलिस महकमे में हडकंप मचा हुआ है.मारे गए पिकअप वैन के ड्राईवर के परिजनों का कहना है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि इतनी जल्दी न्याय मिलेगा.पिकअप चालाक के पिता ने सिटी पोस्ट लाइव से कहा कि उन्होंने अपना पुत्र खोया है. उसकी भरपाई तो कोई नहीं कर पायेगा लेकिन डीजीपी के एक्शन से उन्हें सकूँ मिला है. पुलिस और न्याय पर भरोसा बढ़ा है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.