गोपालगंज : लॉक डाउन का मतलब STAY HOME, सोशल डीसटेंसिंग के साथ कर रहे पूजा
सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वायरस को लेकर,अभी देश और दुनिया में अफरातफरी और हाहाकार मचा हुआ है ।इस महामारी से बचाव के लिए,फिलवक्त सोसल डिस्टेंसिंग और मेल-जोल में कमी ही,एक कारगर उपाय नजर आ रहा है ।मतलब साफ है कि नागरिक जागरण से ही इस क्रूर महामारी को कम किया जा सकता है और इस पर जीत हासिल की जा सकती है ।
जाहिर सी बात है कि इसी को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन की घोषणा की गयी है ।लॉक डाउन का मतलब है कि स्टे होम ।जो जहाँ हैं,खुद को वहीँ रोक लें ।लॉक डाउन की वजह से लोगों का घरों से निकलना बंद है ।लोग अपने घर में ही पूजा-पाठ और नमाज पढ़ रहे है ।लेकिन गोपालगंज के मीरगंज के लोगों ने चैत्र नवरात्र के मौके पर पूजा की परम्परा का निर्वहन भी किया और सोशल डीसटेंसिंग के जरिये पूजा अर्चना कर के एक मिशाल भी कायम की ।
मीरगंज के हथुआ मोड़ स्थित श्री साईं मंदिर में हर गुरुवार की शाम,संध्या आरती का आयोजन किया जाता है । वर्षो से यहाँ,यह यह परम्परा चली आ रही है ।लेकिन कोरोना वायरस को लेकर पूरे बिहार की तरह,यहाँ भी लॉकडाउन की घोषणा की गयी है ।जिसकी वजह से लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गयी है ।सोसल डिस्टेंसिंग को लेकर यहाँ मंदिर परिसर में जगह-जगह पर, एक-एक मीटर की दूरी पर गोला बनाया गया है ।लोग इसी गोले में खड़े होकर पूजा-अर्चना कर सकते हैं ।ऐसा करने का मकसद साफ है कि लोगों के बीच परस्पर दूरी भी बनी रहे और लोगों को,पूजा-अर्चना के दौरान किसी को,कोई परेशानी भी नहीं हो।
मीरगंज के हथुआ मोड़ स्थित एसडीएम आवास के समीप बने श्री साईं मंदिर ट्रस्ट के संयोजक सरोज सिंह के मुताबिक यहाँ पिछले कई वर्षो से हर गुरुवार को आरती का आयोजन किया जाता है ।इस परम्परा का निर्वहन करते हुए लोग ऐतिहासिक तरीके से सोसल डिस्टेंसिंग के नियम को फॉलो भी कर रहे हैं ।उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर भारत सरकार और बिहार सरकार के द्वारा एडवाइजरी जारी की गयी है ।इस एडवाइजरी के नियमों का पालन करते हुए यहाँ चौक से,एक तय दूरी पर गोला बनाया गया है ।इसी गोले में खड़े होकर लोग पूजा और आरती में शामिल हो रहे है ।
बताना लाजिमी है कि लॉक डाउन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने जहाँ शख्त रवैया अपना रखा है,वहीँ कुछ लोग जाने-अनजाने में छोटी- छोटी गलतियाँ कर रहे हैं ।इससे कोरोना वायरस से दूसरो में संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ने की संभावना है ।ऐसे में लोगों की छोटी-छोटी समझदारी से,इस महामारी के असर को कम किया जा सकता है और कोरोना वायरस पर पूरी जीत हासिल की जा सकती है ।
सिटी पोस्ट के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह की स्पेशल रिपोर्ट
Comments are closed.