कोरोना वायरस को लेकर वित्त विभाग ने हटाया तमाम रोक, भुगतान में नहीं होगा विलम्ब
सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वायरस को लेकर बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. वित्त विभाग ने तमाम रोक को हटाया लिया है. विभाग ने कोरोना वायरस के मद्देनजर अपने पूर्व के तमाम आदेशों को शिथिल कर दिया है.वित्त विभाग के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. पत्र में स्पष्ट किया गया है कि इसके पहले जो भी आदेश जारी किए गए थे उनको शिथिल कर दिया गया है.
सरकार के इस आदेश से ट्रेजरी से राशि निकालने में हो रही परेशानी से छुटकारा मिलेगा. पहले जिलो को जो पैसा खर्च करने को लेकर गाइड लाइन जारी किया गया था सबको हटा लिया गया है. कोरोना से निपटने के लिए बिहार सरकार लगातार एक के बाद एक बड़े कदम उठा रही है. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन सभी चीजों के लिए खुद लगातार मीटिंग कर के नजर बनाये हुए है.
आज बिहार में लॉकडाउन का दूसरा दिन है.दुसरे दिन सदके वीरान नजर आ रही हैं. सड़क और बाज़ार में लोग नजर नहीं आ रहे हैं.जाहिर है बिहार के लोगों ने कोरोना संक्रमण के खतरे को भांप लिया है.कोरोना को हराना है तो लॉक डाउन ही एकमात्र जरिया है. लगातार सोशल मीडिया के जरिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार पुलिस के मुखिया गुप्तेश्वर पाण्डेय लोगों को संदेश दे रहे हैं.
Comments are closed.