गया : लॉक डाउन की अवहेलना करने वाले लोगों का काटा जा रहा चलान
सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वायरस को लेकर बिहार में लॉक डाउन कर दिया गया है। गया जिले में भी पूरी तरह से लॉक डाउन जारी किया गया है। वहीं लॉक डाउन की अवहेलना करने वाले सड़क पर ना आए इसको लेकर ट्रैफिक डीएसपी के नेतृत्व में शहर में जगह-जगह पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वहीं ट्रैफिक डीएसपी राकेश रंजन ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर पूरे शहर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
लॉक डाउन को लेकर लोगों को घर में रहने का निर्देश दिया गया था। लेकिन कुछ लोग बेवजह ही सड़कों पर वाहनों से घूम रहे हैं। ऐसे लोगों को चेकिंग की जा रही है। साथ ही जुर्माना भी वसूला जा रहा है। कई बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहना है, तो कई लोग ट्रिपल लोड और घूम रहे हैं। ऐसे लोगों का चालान काटा जा रहा है। साथ ही कागजातों की चेकिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि चेकिंग के दौरान यह संदेश भी दिया जा रहा है कि बिना वजह सड़क पर ना निकले।
बता दें वहीं बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बताया कि पूरे बिहार में लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 269, 277 और 271 के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही डीजीपी ने कहा कि सोशल मीडिया में नॉनसेंस फैलाने वाले 11 लोगों के खिलाफ फिलहाल एफआईआर दर्ज किया गया है. ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ पुलिस लगातार नजर रख रही है. उन्होंने बताया कि जो भी शख्स सोशल मीडिया का दुरुपयोग करेगा उसके खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी.
Comments are closed.