City Post Live
NEWS 24x7

पीएम मोदी के आह्वान पर शंख, थाली और ताली से गूंजी पूरी राजधानी रांची

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

पीएम मोदी के आह्वान पर शंख, थाली और ताली से गूंजी पूरी राजधानी रांची
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: पीएम मोदी के आह्वान पर शंख, थाली और ताली से पूरी राजधानी रांची गूंज उठी। हर घर के लोग अपने अपने घर के बाहर निकलकर थाली, शंख और ताली बजाकर इस खतरे की घड़ी में भी सेवा करने वालों की सम्मान की। रविवार की शाम 5 बजते ही मंदिरों के पुजारी मंदिरों में शंख बजाते देखे गए । जबकि सभी घरों के लोग भी थाली, शंख और ताली बजाते देखे गए। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में जुटे डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ और मीडिया कर्मियों को धन्यवाद अर्पित करने का आह्वान किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने धन्यवाद अर्पित करने का तरीका भी बताया था । उन्होंने कहा कि 22 मार्च की शाम 5 बजे अपने घर के दरवाजे पर खिड़की के पास या बालकनी में खड़े होकर 5 मिनट तक ताली बजाकर थाली बजाकर इनके प्रति धन्यवाद अर्पित करें पीएम मोदी ने प्रशासन से भी शाम 5 बजे सायरन बजाकर लोगों को इसकी याद दिलाने के लिए कहा था । लोगों ने जनता कर्फ्यू और इमरजेंसी सेवा में लगे लोगों का अभिवादन किया।

 

विधायक सीपी सिंह सहित हजारों लोगों ने बजायी खाली ताली

राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में लोगों ने शाम पांच बजे ताली और थाली बजाकर इमरजेंसी सेवाओं में लगे लोगों का अभिवादन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू के समर्थन और इमरजेंसी सेवाओं में लगे लोगों के लिए यह ताली और थाली बजाई गई। इस दौरान रांची के सभी गली मोहल्लों में शाम पांच बजते ही लोग अपने छतों पर आकर ताली और थाली बजाई। पूर्व मंत्री और रांची विधायक सीपी सिंह अपने आवास पर अपने परिजनों के साथ शंख बजाते हुए नजर आए। इस दौरान उनके परिजनों ने भी ताली और थाली बजाई। ताली और थाली बजाने का सिलसिला कई जगहों पर 15 मिनट से अधिक तक चलता रहा। लालपुर, कोकर, बिरसा चौक, गितिल कोचा, रातू रोड सहित अन्य इलाकों के गली मोहल्लों में भी ताली और थाली बजाई गई। इस दौरान लोगों में गजब का उत्साह दिखा।

 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.