महाराष्ट्र से दानापुर पहुंची ट्रेन, सभी दो हजार लोगों की हो रही जांच
सिटी पोस्ट लाइवः कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए हर जरूरी एहतियात बरते जा रहे हैं हांलाकि यह लड़ाई मुश्किल है लेकिन सावधानी के जरिए इस बड़े खतरे से निपटने की कोशिश जारी है। आज महाराष्ट्र से दो हजार लोगों को लेकर स्पेशल ट्रेन दानापुर पहुंची है। दानापुर स्टेशन पहुंची 01101 पुणे स्पेशल ट्रेन में लगभग 2000 यात्री सवार थे. इस ट्रेन के दानापुर पहुंचते ही स्टेशन पर पहले से तैनात रेलवे, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस कर्मचारियों की मदद से सभी यात्रियों को जांच के लिए रेलवे हाई स्कूल ले जाया गया है.
स्कूल में सभी यात्रियों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद है जो एक-एक कर सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग कर रही है. स्क्रीनिंग करने के बाद जहां संदिग्धों को जांच के लिए रोके जाने की व्यवस्था है वही जो यात्री जांच के दौरान संदिग्ध नहीं पाए जाएंगे उन को रेलवे हाई स्कूल से घर भेज दिया जाएगा.
ट्रेन के आने से कई घंटे पहले से ही दानापुर स्टेशन पर रेलवे के कई वरीय अधिकारी समेत स्थानीय जिला प्रशासन के लोग भी मौजूद थे. इससे पहले ट्रेन के बिहार बॉर्डर से क्रॉस करते ही बक्सर स्टेशन पर भी सघन जांच की गई.
Comments are closed.