ट्रेन से दफ्तर आने वाले सरकारी कर्मियों को बिहार में दे दी गई है छुट्टी.

City Post Live

ट्रेन से दफ्तर आने वाले सरकारी कर्मियों को बिहार में दे दी गई है छुट्टी.

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव रोकने को लेकर एक बड़ा निर्णय लिया है.पहले सरकार ने बसों के परिचालन पर रोक लगाईं और अब ट्रेन से दफ्तर आनेवाले सरकारी कर्मचारियों को छूटती दे दी है. मुख्य सचिव दीपक कुमार के अनुसार सचिवालय के जो कर्मी ट्रेन के माध्यम से हर दिन पटना आते हैं उनकी छुट्टी कर दी गई है. जो प्रतिदिन रेल से पटना सचिवालय आते हैं और लौटते हैं उन्हें कार्यालय नहीं आने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए किसी तरह के अवकाश की कटौती नहीं की जाएगी .

सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने सभी अपर मुख्य सचिव सभी प्रधान सचिव और सचिव को निर्देश दिया है. कहा गया है कि प्रत्येक विभाग में प्रतिदिन आधे कर्मचारी उपस्थित रहेंगे और शेष कर्मचारियों को अनुपस्थित रहने की छूट होगी. इसी क्रम में या भी निर्देश दिया जाता है कि सचिवालय एवं संलग्न कार्यालय में पटना से बाहर के स्थानों से प्रतिदिन रेल के द्वारा पटना आकर कार्यालय का कार्य करते हैं और लौट जाते हैं उन्हें कार्यालय नहीं आने का निर्देश दिया जाता है.

अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि है कि सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव,प्रधान सचिव और सचिव इस निर्णय को लागू करेंगे.गौरतलब है कि आज जनता कर्फ्यू है और राज्य की सभी सड़कें वीरान नजर आ रही हैं.सड़क पर कोई नजर नहीं आ रहा. सबने अपने आपको खुद अपने घरों में कैद कर लिया है.

Share This Article