कोरोना के खतरे का असरः रिम्स में लालू से मिलने पर लगी पाबंदी
सिटी पोस्ट लाइवः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं और लंबे वक्त से रांची के रिम्स के पेइंग वार्ड में उनका इलाज चल रहा है। शनिवार के दिन लालू से तीन लोगों को मिलने की इजाजत होती है लेकिन अब कोई भी व्यक्ति किसी भी दिन रिम्स जाकर लालू प्रसाद यादव से नहीं मिल सकता।
रिम्स प्रशासन ने यह फैसला कोरोना के खतरे को देखते हुए लिया है। लालू से हर शनिवार को उनके परिवार, उनकी पार्टी या फिर दूसरे राजनीतिक दलों के लोग मिलते रहे हैं लेकिन अब कोई भी लालू से नहीं मिल पाएगा। पहले लालू यादव से मिलने वालों को मास्क व सेनेटाइजर के इस्तेमाल करने को कहा गया था.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए अस्पतालों में सबसे ज्यादा एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं. मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग बढ़ने से राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में भी मास्क व सेनेटाइजर का स्टॉक डगमगाने लगा है. नर्सोें को सेनेटाइजर के विकल्प के रूप में स्पिरिट इस्तेमाल करने को कहा जा रहा है.
Comments are closed.