प्रेस काॅन्फ्रेंस करने वाले हैं तेजस्वी यादव, सहयोगियों की डिमांड पर तोड़ सकते हैं चुप्पी
सिटी पोस्ट लाइवः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज आरजेडी कार्यालय में प्रेस काॅन्फ्रेंस करने वाले हैं। दोपहर एक बजे तेजस्वी की पीसी है और इस पीसी को बेहद अहम माना जा रहा है। जिस तरह से हाल के दिनों में आरजेडी के सहयोगी उससे नाराज हैं और लगातार काॅर्डिनेशन कमिटी बनाने की मांग कर रहे हैं उससे महागठबंधन टूट की ओर बढ़ता दिखायी दे रहा है।
माना जा रहा है कि तेजस्वी सहयोगियों की डिमांड पर भी अपनी चुप्पी तोड़ सकते हैं। मांझी के साथ-साथ कुशवाहा और मुकेश साहनी लंबे अरसे से मांग करते रहे हैं कि महागठबंधन में कोआर्डिनेशन कमेटी बनाई जाए, लेकिन मंगलवार को जीतन राम मांझी ने जिस तरह पहले आरजेडी को चेताया और उसके बाद शाम में नीतीश कुमार से मांझी ने मुलाकात की इस घटनाक्रम के बीच तेजस्वी की प्रेस वार्ता बेहद अहम मानी जा रही है.
आपको बता दें कि रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने महागठबंधन में काॅर्डिनेशन कमिटी बनाने की मांग तेज कर दी है। जीतन राम मांझी ने तो दो टूक कहा है कि अगर महागठबंधन में जल्द हीं काॅर्डिनेशन कमिटी नहीं बनी तो हम कोई फैसला ले लेंगे। हांलाकि पहले की तरह आरजेडी उनके इस अल्टीमेटम को गंभीरता से लेती दिखायी नहीं दे रही है। आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई विरेन्द्र ने मांझी को जवाब दे दिया है। उन्होंने कहा है कि महागठबंधन हैसियत के हिसाब से सबको सीटें मिलेंगी।
Comments are closed.