कोरोना को लेकर विपक्षी दल राजनीति न करें, सरकार आपदा से निपटने को लेकर तत्पर: हेमंत
कोरोना को लेकर विपक्षी दल राजनीति न करें, सरकार आपदा से निपटने को लेकर तत्पर: हेमंत
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर विपक्षी दल राजनीति न करें, सरकार इस आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह से तत्पर है। हेमंत सोरेन ने आज विधानसभा में मुख्यमंत्री प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि विपक्षी दल ने बाबूलाल मरांडी के माध्यम से गंभीर सवाल को भी मजाम बना कर रख गया है।
मुख्यमंत्री ने बाबूलाल मरांडी द्वारा कोरोना वायरस को लेकर सवाल पूछने की जगह लंबा भाषण दिये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि वे भी चाहे, तो इस सवाल पर आधे घंटे तक जवाब दे सकते है, लेकिन मुख्यमंत्री प्रश्नकाल में कई अन्य सदस्यों का भी सवाल आता है। उन्होंने कहा कि विदेश से चल कर पूरी दुनिया में फैली इस महामारी को सरकार राजनीतिक रूप नहीं देना चाहती। सरकार इस गंभीर संकट को लेकर चिंतित है, लेकिन विपक्षी दल को यह दिख नहीं रहा है, इस आपदा के कारण ही सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। सभी गोष्ठियां और सेमिनार को स्थगित कर दिया गया। विदेशों से चलकर बड़ी संख्या में लोग कोलकाता, चेन्नई और दिल्ली में उतरने के बाद झारखंड पहुंच रहे है, उनके स्वास्थ्य जांच की समुमचित व्यवस्था की गयी है। गढ़वा और पलामू जिले में भी कुछ लोगों के स्वास्थ्य जांच की खबर उन्हें मिली है।
स्वास्थ्य मंत्री द्वारा इसे लेकर उन्हें पत्र लिखे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि संवाद का कई जरिया होता है और यदि एक मंत्री पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से संवाद करता है, तो इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने बताया गया कि वे विधानसभा परिसर में ही भोजनावकाश के बाद अधिकारियों की बैठक बुलायी गयी है और इस बैठक में लिये गये निर्णयों की जानकारी से सदन को अवगत कराएगी।
Comments are closed.