City Post Live
NEWS 24x7

टूट की ओर बढ़ रहा महागठबंधन, काॅर्डिनेशन कमिटी पर ‘मांझी’ ने दिया फाइनल अल्टीमेटम

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

टूट की ओर बढ़ रहा महागठबंधन, काॅर्डिनेशन कमिटी पर ‘मांझी’ ने दिया फाइनल अल्टीमेटम

सिटी पोस्ट लाइवः क्या विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन टूट जाएगा? यह सवाल इसलिए है क्योंकि ऐसे कयास लगातार नजर आ रहे हैं। आरजेडी के सहयोगी नाराज हैं और लगातार अपने बयानों से महागठबंध के टूट के कयासों को मजबूत कर रहे हैं। बिहार के पूर्व सीएम और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने अब आरजेडी को फाइनल अल्टीमेटम दे दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर महागठबंधन में जल्द काॅर्डिनेशन कमिटी नहीं बनती है तो हम जल्द हीं कोई फैसला ले लेंगे। मांझी ने अब अपने तेवर कड़े कर लिए हैं।

उन्होनें कठोर शब्दों में आरजेडी को चेतावनी दे दी है कि जल्द कोर्डिनेशन कमिटी का गठन करें और सभी पार्टियों को साथ लेकर चलने की कोशिश करें तभी ये महागठबंधन चल पाएगा। उन्होनें आरजेडी को मार्च महीने तक अल्टीमेटम देते हुए कहा कि इस महीने के अंत तक कोई फैसला हो जाना चाहिए नहीं तो महागठबंधन की सभी पार्टियां अपना-अपना फैसला लेने को स्वतंत्र हैं। मांझी के इस ऐलान के बाद महागठबंधन की राजानिती गरम हो गयी है।

आपको बता दें कि जीतन राम मांझी ने इससे पहले आरजेडी को काॅर्डिनेशन कमिटी बनाने के लिए 31 दिसम्बर 2019 तक का वक्त दिया था लेकिन महागठबंधन काॅर्डिनेशन कमिटी नहीं बनी थी। महागठबंधन के दूसरे सहयोगी भी काॅर्डिनेशन कमिटी की मांग लगातार कर रहे हैं।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.