विधार्थी परिषद के बैनर तले शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन, मनोरंजन विजेता, अभिषेक उप विजेता

City Post Live - Desk

विधार्थी परिषद के बैनर तले शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन, मनोरंजन विजेता, अभिषेक उप विजेता

सिटी पोस्ट लाइवः बिहटा के राघवपुर गांव में पं अनंत राम शास्त्री शतरंज प्रतियोगिता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में कई प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया, जिसमें सेमी फाइनल मैच निहाल और मनोरंजन मिश्र के बीच निलय और अभिषेक मिश्र के बीच हुआ और फाइनल मैच अभिषेक मिश्रा और मनोरंजन मिश्रा के बीच हुआ जहाँ विजेता मनोरंजन मिश्र हुए।

मुख्य अतिथि के रूप में विजेंद्र जी(सी नेट सदस्य),राहुल जी , कुंदन पाल, रोहित कुमार, निहारिका मिश्रा, अंकित कुमारी, बबलू कुमार, जैकी कुमार, अनुज कुमार।नित्यम मिश्रा ( प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य), आनन्द मिश्रा (शिक्षक) उपस्थित रहे।

Share This Article