‘मांझी’ की डिमांड-‘कोरोना बड़ा खतरा है तो शराबबंदी में जेल गये लोगों को रिहा कीजिए नीतीश जी’
सिटी पोस्ट लाइवः चीन में महामारी बनकर हजारों लोगों की जिंदगी लील चुके कोरोना वायरस ने भारत में भी दो लोगों की जान ली है। कोरोना से निपटने के लिए बिहार भी हाई अलर्ट मोड पर है। स्कूल काॅलेज बंद हैं। दूसरी तरफ कोरोना वायरस को लेकर बयानबाजी भी खूब हो रही है। कई बयान तो बेहद अजीबो गरीब हैं।
बिहार के पूर्व सीएम और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कोरोना की वजह से शराबबंदी में जेल गये लोगों को रिहा करने की मांग की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है-‘माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, सही में अगर कोरोना इतना खतरनाक है तो 400 लोगों की क्षमता वाले जेलों में 1700 लोगों को क्यों रखा है? क्यों नहीं शराबबंदी कानून के तहत जेल जाने वाले लोगों को रिहा कर देते हैं।’
आपको बता दें कि पूर्व सीएम जीतन राम मांझी शराबबंदी को लेकर लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर रहे हैं। वे लगातार यह कहते रहे हैं कि शराबबंदी की वजह से गरीब लोग हीं परेशान हुए हैं उन्हें जेल जाना पड़ा है।
Comments are closed.