City Post Live
NEWS 24x7

कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग पर कोई राजनीति नहीं हो : बन्ना गुप्ता

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग पर कोई राजनीति नहीं हो : बन्ना गुप्ता

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह प्रतिबद्ध है। साथ ही जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले, ऐसा हमारा प्रयास है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग पर कोई राजनीति भी नहीं होनी चाहिए। सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधियों को मिलकर हम कोरोना वायरस से लड़ सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आने वाले दिनों में आपदा प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग की बैठकें होगी। जिसमें कोरोना वायरस से लड़ने की रणनीति तैयार होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी और आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव मनीष तिवारी से बात की है। साथ ही इससे निपटने की तैयारियां की भी जानकारी ली है।

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि सावधानी बरतें। इसके साथ ही अपने घरों और आसपास में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। सरकार लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए कटिबद्ध है। कोरोना वायरस बड़ा रूप नहीं ले, इसे लेकर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र भेजा जा रहा है। साथ ही उनसे निवेदन किया जा रहा है कि इसे लेकर जल्द आदेश जारी करें। ताकि स्कूलों, कालेजों और जेलों में भी उचित व्यवस्था की जा सके। कोरोना वायरस को लेकर एडवाइजरी जारी की गयी है। विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए विभाग तैयारी कर रही है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.