City Post Live
NEWS 24x7

कई जिलों में बिजली संकट के लिए मौजूदा हेमंत सरकार जिम्मेवार : शाहदेव

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

कई जिलों में बिजली संकट के लिए मौजूदा हेमंत सरकार जिम्मेवार : शाहदेव

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भाजपा ने कांग्रेस के उस आरोप पर पलटवार किया है, जिसमें कांग्रेस ने मौजूदा विद्युत संकट के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया था। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि जब राज्य में भाजपा की सरकार थी तो उस समय भी डीवीसी  को बकाया पेमेंट की समस्या सामने आई थी। वर्ष 2016 में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के यहां हुई बैठक के बाद राज्य सरकार ने एक मुश्त 4500रुपये करोड़ की राशि का पेमेंट दामोदर वैली कॉरपोरेशन को किया था, जिसमें हेमंत सोरेन के 14 महीने के कार्यकाल का भी बकाया शामिल था। इसके अतिरिक्त भाजपा की सरकार हर महीने औसतन 100 करोड़ रुपये की राशि  डीबीसी को  भुगतान कर रही थी।

उन्होंने बताया कि हेमंत सरकार ने सत्ता में आते ही सभी प्रकार के भुगतान पर रोक लगा दी थी, जिसमें डीवीसी को भी दिया जाने वाला मासिक राशि भी शामिल था। डीवीसी के बार-बार चेतावनी देने के बावजूद हेमंत सरकार ने डीवीसी को भुगतान शुरू नहीं किया, लेकिन इसके उलट भवन निर्माण विभाग और सड़क निर्माण विभाग के ठेकेदारों को रोका गया। पेमेंट ठेकेदारों की मीटिंग बुलाकर सारी सेटिंग होने के बाद मौजूदा सरकार ने प्रारंभ कर दिया। प्रतुल ने कहा की इसलिए मौजूदा बिजली संकट के लिए पुरानी सरकार को कोस कर कांग्रेस और सरकार लोगों का ध्यान भटका रहे हैं । उन्हें अविलंब इस मुद्दे का समाधान निकालना चाहिए। हर चीज़ के लिए पुरानी सरकार पर दोषारोपण ओछी राजनीति है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.