शिबू सोरेन ने राज्यसभा सीट के चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन ने झारखंड से राज्यसभा की दो सीटो के होने वाले चुनाव के लिए बुधवार को यहां विधानसभा सचिव महेंद्र प्रसाद के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । झामुमों के केन्द्रीय समिति के महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि राज्यसभा चुनाव मेंं शिबू सोरेन के प्रस्तावक के रूप में पार्टी के विधायक जगरनाथ महतो, दिनेश विलियम मरांडी, मिथिलेश कुमार ठाकुर, जिगा सुसरण होरो, निरल पुरती, भूषण तिर्की, विकास कुमार मुंडा, रामदास सोरेन, संजीब सरदार एवं समीर कुमार मोहंती ने हस्ताक्षर किए हैं ।
राज्य में हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली जेएमएम कांग्रेस राजद गठबंधन ने शिबू सोरेन को राज्यसभा चुनाव में अपना पहला उम्मीदवार बनाया है । सोरेन झारखंड से 2002 में भी राज्यसभा सांसद चुने जा चुके है। झारखंड से राज्यसभा की 2 सीटें 9 अप्रैल को खाली हो रही हैंऔर इसके लिए 26 मार्च को मतदान होगा और उसी दिन शाम 5 बजे के बाद नतीजों का भी एलान हो जायेगा। शिबू सोरेन के नामांकन के वक्त मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, जरगनाथ महतो ,मिथिलेश ठाकुर, चंपई सोरेन, हाजी हुसैन अंसारी ,नलिन सोरेन, के अलावा कांग्रेस से बादल पत्रलेख, रामेश्वर उरांव, बादल पत्रलेख, राजेंद्र सिंह, आलमगीर आलम के अलावा बंधु तिर्की भी मौजूद थे।
इस अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मध्यप्रदेश के सियासी संकट पर कहा कि यह भाजपा की पुरानी फितरत है और भाजपा का दोहरा चरित्र सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि झारखंड में जो गलत हो रहा है उसपर नजर रखा जायेगा । भाजपा की हर गतिविधि पर हमारी नजर है। राज्यसभा चुनाव को लेकर सोरेन ने कहा कि एक सीट पर तो हमारी जीत तय है और दूसरी सीट पर भी गठबंधन की नजर है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दुमका विधान सभा सीट छोड़ने के बाद वर्तमान में विधायकों की संख्या 80 है और ऐसे में पहली वरीयता के मत से एक सीट जीतने के लिए 27 विधायकों की आवश्यकता है । झामुमो के पास खुद के 29 विधायक हैं।
Comments are closed.