City Post Live
NEWS 24x7

आपसी रंजिश में JDU के छात्र नेता की गोली मारकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

आपसी रंजिश में JDU के छात्र नेता की गोली मारकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना में एकबार फिर पुलिस के तमाम दावों को अपराधियों ने ठेंगा दिखाते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. होली के मौके पर पुलिस की चौकसी के तमाम दावों की उस वक्त हवा निकल गई, जब पटना में एक छात्र जेडीयू नेता की गोली मारकर हत्या कर गई. छात्र जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता कन्हैया कौशिक की पटना के पटेल नगर में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद से सियासी गलियारों सहित पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई. हालांकि वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के तमाम आलाधिकारी समेत कई थानों की पुलिस पहुंच गई. मिल रही जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है साथ एक और आरोपी के लिए लगातार छापेमारी जारी है.

दरअसल पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर स्तिथ नहर पास अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया गया.  कन्हैया कौशिक छात्र जेडीयू का पूर्व प्रदेश महासचिव है. कन्हैया एएन कॉलेज छात्रसंघ का उपाध्यक्ष भी रह चुका है. बताया जा रहा है कि कन्हैया कौशिक की रंजिश कुछ लोगों के साथ चल रही थी. इसी विवाद में उसे होली पर मुलाकात के बहाने बुलाकर अपराधियों ने गोली मारी. जिसके बाद उसकी मौत हो गई, जबकि इस गोलीबारी में चंदन नाम का छात्र घायल हो गया है. गोली मारने का आरोप पास के रहने वाले दबंग पर लगा है. जाहिर है घटना से पुलिस की कार्यशैली पर भी बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. इस पूरे घटना पर अंकित तिवारी छात्र जदयू नेता ने कहा दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाये. वही इस पूरे घटना के बाद डीएसपी सचिवालय के साथ कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है और इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

सिटी पोस्ट के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह की स्पेशल रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.