City Post Live
NEWS 24x7

होली को लेकर पूरे राज्य में  सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर रहेंगे जवान तैनात

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

होली को लेकर पूरे राज्य में  सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर रहेंगे जवान तैनात 

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: बुराई पर अच्छाई की जीत और  रंगों का महापर्व होली 10 मार्च को मनाई जाएगी। होली को लेकर पूरे राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी एसएसपी और एसपी को अपने-अपने जिलों में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। सभी जिलों में लगभग 20 हजार अतिरिक्त पुलिस बलों को तैनात किया गया है। साथ ही होमगार्ड, रैफ, रैप,आरएफ और आरएसी के जवानोंको तैनात किया गया है। एहतियात के तौर पर सादे लिबास में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों को लगाया गया है।
राजधानी में हुड़दंगियों विशेष नजर 
होली को लेकर राजधानी रांची में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। शहर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। सुरक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिले में 3000 अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। संवेदनशील स्थानों पर सादे लिबास में भी महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। रैफ, रैप और होमगार्ड के जवानों को लगाया गया है। एसएसपी अनीश गुप्ता ने सोमवारको बताया कि सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया गया है कि असामाजिक और शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखें। आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों को समकालीन अभियान चलाकर गिरफ्तार करें। साथ ही सड़क पर हुड़दग करने वालों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है। पूर्व में विधि व्यवस्था की समस्या जहां भी उत्पन्न हुई। वहां सादे लिबास में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों को लगाया जायेगा। सभी संवदेनशील स्थानों और चौक चौराहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है। उन्होंने कहा कि अशांति फैलाने वालों से लेकर सोशल मीडिया तक पुलिस की निगरानी में रहेगी। पूरे शहर पर सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी। इसके अलावा सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही पीसीआर और टाइगर पुलिस को भी लगातार गश्ती करने का निर्देश दिया गया है। होली को लेकर पुलिस विशेष अलर्ट पर है। सभी धार्मिक स्थलों के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं। इसके अलावा सभी थानों में क्विक रिस्पांस टीम भी तैनात किए गए हैं। होलिका दहन के समय से लेकर होली पर पूरे दिन चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात रहेगी। शराब पीकर वाहन चलाने वाले के खिलाफ डंकन ड्राइव अभियान भी चलाया जायेगा।
साथ ही राजधानी के कई इलाकों में सोमवारको फ्लैग मार्च निकाला गया।
जबरन रंग लगाना पड़ेगा महंगा
एसएसपी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी पर जबरदस्ती रंग न डाले और न ही शराब पीकर दोपहिया या चार पहिया वाहन चलाए। अभिभावक अपने बच्चों को त्योहार पर गाड़ी न दें। युवाओं को खास चेतावनी दी गई है कि त्योहार पर यदि शराब पीकर दोपहिया या फिर चार पहिया वाहन चलाया तो उन्हें सीधे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अवैध शराब पर पैनी नजर रखें थानेदार, नहीं तो होगी कार्रवाई
एसएसपी ने सभी थानेदारों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध शराब बेचने और उसके भंडारण करने वालों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध शराब का भंडारण की सूचना मिली तो उस क्षेत्र के थाना प्रभारी पर कार्रवाई की जायेगी। अवैध शराब के खिलाफ लगातार पुलिस और उत्पाद विभाग छापेमारी कर रही है।
हर थाने में दी गई है क्विक रिस्पांस टीम
सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक ना हो इसके लिए सभी थानों में कीक्विक रिस्पांस टीम ( क्यूआरटी )के जवानों को तैनात किया गया है ।सभी जवानों को आदेश दिया गया है कि पर्व के दौरान सभी जवान हमेशा चौकन्ना रहे ।जरूरत पड़ने पर उन्हें दूसरे थाना क्षेत्र में तुरंत भेजा जा सकता है ।अधिकारियों को भी त्यौहार के दौरान मुस्तैद रहने का आदेश दिया गया है। सभी डीएसपी को अपने संबंधित थाना प्रभारी से लगातार समन्वय स्थापित करते रहने का आदेश दिया गया है।
भड़काऊ पोस्ट करने वालों और ग्रुप एडमिन पर होगी कार्रवाई
होली को लेकर सोशल मीडिया पर भी निगरानी की जा रही है। इसके लिए साइबर सेल में एक विशेष टीम बनाई गई है ।टीम सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर निगरानी कर रही है ।एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई करेगी । कई ग्रुप के एडमिन को थाना स्तर से आग्रह और चेतावनी दी गई है कि किसी भी प्रकार की भड़काऊ पोस्ट किया गया तो पोस्ट करने वाले और एडमिन पर कार्रवाई की जाएगी।

 

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.